बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी। शिवसेना नेता संजय राउत से चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से Y + श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कंगना को मिली सुरक्षा पर कई लोग
आपत्ति जता रहे हैं। अब जाने-माने सिंगर दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर कंगना को मिली सुरक्षा का समर्थन किया है।
दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को जब से सुरक्षा उपलब्ध कराई है तब से कुछ कांग्रेसियों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है। 70 साल तक बिना किसी खतरे के सैकड़ों कांग्रेसी सुरक्षा का मजा लेते रहे। शर्मनाक है कांग्रेस का चरित्र।’ वहीं दलेर ने वीडियो में कहा, ‘क्या एक आर्टिस्ट को सुरक्षा नहीं मिल सकती है, क्या सुरक्षा सिर्फ अब राजनेताओं या वीआईपी लोगों को ही मिलनी चाहिए।’
केंद्र सरकार द्वारा @KanganaTeam को जब से सुरक्षा उपलब्ध करायी है तब से कुछ कांग्रेसियों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है
70 साल तक बिना किसी ख़तरे के सैकड़ो @INCIndia सुरक्षा का मज़ा लेते रहे शर्मनाक है @congress_ का चरित्र।@PMOIndia @HMOIndia @JPNadda @naveenjindalbjp @BJP4India pic.twitter.com/Ja1PS0AC3D— Daler Mehndi (@dalermehndi) September 7, 2020
दलेर मेहंदी के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अमिताभ नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘महात्मा गांधी को आजाद देश के पहले आतंकवादी गोडसे ने मारा, इंदिरा गांधी को खालिस्थानी आतंकियों ने मारा, राजीव गांधी एलटीटीई आतंकियों ने और तू कहता है बिना खतरे के! शर्म नहीं आती कबूतरबाज तुझे बकवास करते हुए!’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चाचा नए नए भक्त हो थोड़ी ठंड रखो तुमको भी राज्य सभा भेज दिया जाएगा बीजेपी की तरफ से।’
महात्मा गांधी को आजाद देश के पहले आतंकवादी गोडसे ने मारा, इंदिरा गांधी को खालिस्थानी आतंकियों ने मारा, राजीव गांधी एलटीटीई
आतंकियों ने और तू कहता है बिना खतरे के! शर्म नहीं आती कबूतरबाज तुझे बकवास करते हुए!
— Amitabh Chachchan (@DiceGameMaster) September 7, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कबूतर बाज़ इधर उधर की ना बात कर तुम खुद जमानत पर हो और सज़ा तुझे 2 साल की हो चुकी है पासपोर्ट तुम्हारा surrender है ओर कबूतर है पर दाना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘कबूतरबाजी में फंसा है
इसलिए मोदी की शरण में आ रहा है। यह भी जानता है कि मोदी के तलवे चाटकर इसे भी मोक्ष मिल जाएगा यानी कोर्ट से बरी हो जाएगा।’
Kabootar baazi mein phasa hai isi liye to Modi ki sharan mein aa raha hai.
Jaanta hai Modi k talwe chat kar hi isko bhi moksh mil jaayega yani court se bari ho jaayega nahi to Loya ka photo bhijwa diya
jaayega judge ko.
— Nazar teri,zaba meri (@Alhamdd786) September 8, 2020
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत को Y + श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराये जाने पर हैरानी जाहिर की थी। अनिल देशमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले को Y + श्रेणी की सुरक्षा देना
आश्चर्यजनक और निराशाजनक बात है।