हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं अब पॉप सिंगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की तीसरी शादी भी टूटने जा रही है।

उनके पति सैम असगरी ने तलाक की अर्जी दायर कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटनी ने महज 14 साल पहले ही तीसरी शादी की थी और बहुत ही कम समय में दोनों में नौबत तलाक तक आ पहुंची है।

हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से तलाक या सेपरेशन को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों अलग होने जा रहे हैं।

ब्रिटनी स्पीयर्स का होने जा रहा है तलाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबरें तब शुरू हुई जब एक्ट्रेस को उनकी वेडिंग रिंग के बिना देखा गया। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि ब्रिटनी अपने पति से अलग होने जा रही हैं। बता दें कि 41 साल की अमेरिकन सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स ने 5 साल सैम असगरी को डेट करने के बाद साल 2022 में तीसरी शादी की थी।

दावा किया जा रहा है कि मार्च में ही दोनों के बीच दूरिया बढ़ना शुरू हो गई थी। टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर के पति का किसी और से अफेयर होने की खबरें हैं, जिसके बाद से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धोखाधड़ी के आरोपों पर कपल के बीच बहुत लड़ाई हुई थी अलग होने का यह भी एक कारण हो सकता है। सिंगर के पति सैम असगरी ने ‘समझौते के अयोग्य मतभेदों’ का हवाला देते हुए तलाक के लिए आवेदन किया है।

पहले भी सिंगर की टूट चुकीं हैं दो शादियां

बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने साल 2004 में पहली शादी एलन एलेक्जेंडर से की थी, लेकिन यह रिश्ता 2004 में ही खत्म हो गया था। इसके बाद सिंगर ने 2004 में ही दूसरी शादी केविन से की थी। यह शादी 2007 तक ही चली थी।