अरमान मलिक का नाम सुनकर पहले जहां सिंगर अरमान मलिक का नाम याद आता था अब तो आप गूगल पर अरमान मलिक सर्च भी करो तो सिंगर का नाम सामने न आकर उस यूट्यूबर और सो कॉल्ड इंफ्लुएंशर का नाम सामने आता है जो दो-दो बीवियों को लेकर घूमता है। फिलहाल उसकी दोनों बीवियां प्रेग्नेंट हैं। सिंगर अरमान मलिक ने पहली बार अब इस अरमान मलिक पर गुस्सा जाहिर किया है।

अरमान मलिक ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा

अरमान मलिक ने एक मीडिया के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है- उसे अरमान मलिक कहना बंद करो उसका वास्तविक नाम संदीप है। भगवान के लिए ये बहुत हो गया है मेरे नाम का मिसयूज। नफरत हुई सुबह उठकर इस तरह के आर्टिकल पढ़कर… और खबर पढ़कर और घिन आ रही है।

लोगों ने किया अरमान मलिक का सपोर्ट

अरमान मलिक के फैंस ने भी सिंगर का सपोर्ट किया और ट्वीट का जवाब देते हुए इंफ्लुएंशर अरमान मलिक को ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि जब भी वो अपने पसंदीदा सिंगर के बारे में सर्च करने की कोशिश करते हैं इस अरमान मलिक से रिलेटेड खबरें आने लगती हैं।

कौन है इंफ्लुएंशर अरमान मलिक?

अरमान मलिक का असली नाम संदीप है जो पहले एक टिकटॉकर थे। अरमान मलिक ने पायल से शादी की थी उनका एक बेटा भी था। बाद में उन्हें अपनी पत्नी की सहेली कृतिका से प्यार हो गया। अरमान ने इस्लाम अपनाकर कृतिका से दूसरी शादी कर ली और अपना नाम अरमान मलिक रख लिया। फिलहाल अरमान की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं और उनकी पहली पत्नी पायल दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। हाल ही में पायल और कृतिका की गोदभराई हुई।