Selfiee Movie First Review Live Updates: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। यह मलयालम मूवी ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। पिछले हफ्ते कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ रिलीज हुई थी जो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक थी, ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही, ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘सेल्फी’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिला है? ‘सेल्फी’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है। जिन्होंने इससे पहले ‘जुग जुग जीयो’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
Selfiee Movie Review LIVE Updates
अक्षय कुमार की फिल्म Selfiee को बड़ा झटका लगा है, फिल्म HD क्वालिटी में लीक हो गई है।
जानिए दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
तरण आदर्श ने आधे दिन का कलेक्शन शेयर किया है।
'पठान' फिल्म के 31वें दिन के दर्शक भी 'सेल्फी' के ओपनिंग के दर्शकों से ज्यादा हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' देखने के लिए लोगों का क्रेज नहीं दिख रहा है।
Selfiee Boxx Office: केआरके ने 'सेल्फी' के कलेक्शन को डिजास्टर कहा है।
Selfiee Box office Prediction: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म पहले दिन 4 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
एक यूजर ने ट्विटर पर फिल्म को डल बताया है।
देखिए दर्शकों के रिस्पॉन्स
एक यूजर ने ट्वीट करके बताया कि 'सेल्फी' के इस शो को दर्शक नहीं मिले तो शो नहीं चला।
Selfie Movie Review: अक्षय कुमार के इस फैन ने फिल्म की बुराई की है और कहा है कि उसे अक्षय से ये उम्मीद नहीं थी।
कुछ क्रिटिक्स ने जहां फिल्म को नकार दिया है वहीं कई लोग फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं।
अक्षय कुमार के फैंस 'सेल्फी' की तारीफ कर रहे हैं और सिनेमाघरों के बाहर भीड़ लगी है।
देखिए अक्की के फैन का ये ट्वीट
यूट्यूबर ने की फिल्म की तारीफ
Selfiee Review in hindi: कई दर्शकों ने फिल्म को 1 स्टार दिए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो सेल्फी के कुल 8,200 टिकट बिके हैं।
अक्षय कुमार की 'सेल्फी' को सोशल मीडिया पर खराब रिव्यू मिल रहे हैं।
केआरके के मुताबिक फिल्म के 5060 टिकट एडवांस में बिके हैं।
सोशल मीडिया पर 'सेल्फी' के रिव्यू आने लगे हैं। अक्षय कुमार की एक्टिंग को हमेशा की तरह ओवर बताया जा रहा है।
Selfiee Review: लोगों को पसंद आ रही है 'सेल्फी'।
यहां जानिए अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ दर्शकों को कैसी लगी?