कुछ महीने पहले सलमान खान से विवाद होने के बाद गायक अरिजित सिंह का कहना है कि वह इस सुपरस्टार की आगामी फिल्म में ‘निश्चित तौर पर’ एक गाना गाएंगे, लेकिन इस गाने को बनाए रखा जाएगा या नहीं, यह उनके हाथ में नहीं है। अरिजित ने एक पुरस्कार समारोह में कुछ गलतफहमी को लेकर फेसबुक पर ‘दबंग’ स्टार के नाम एक माफी पोस्ट की थी। उन्होंने सलमान से ‘सुल्तान’ में उनके एक गाने के संस्करण को बनाए रखने का अनुरोध किया था। हालांकि राहत फतेह अली खान के संस्करण को इस फिल्म में रखा गया।
बता दें, हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अरिजीत सिंह ने फैसला किया है कि वे सलमान खान के लिए नहीं गाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सिंगर अरिजीत सिंह ने सलमान खान के नाम माफिनामा फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। लेकिन अरिजीत सिंह की माफी समलान खान का मूड नहीं बदल पाई। अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच अभी भी बातचीत नहीं है। माफी मांगने के बाद भी सलमान खान नहीं माने तो अब अरिजीत सिंह ने फैसला किया है कि वे सलमान खान के साथ गाना नहीं गाएंगे। बॉलीवुड वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम ने सूत्रों के हवाले से अपने रिपोर्ट में लिखा है, ‘सिंगर अरिजीत सिंह ने फैसला किया है कि वे भविष्य में सलमान खान के साथ काम नहीं करेंगे।’
Read Also: सलमान खान के लिए कभी नहीं गाएंगे सिंगर अरिजीत सिंह, सलमान ने सुल्तान से हटवा दिया था गाना
माफीनामे में सिंह ने लिखा था, ‘मैंने आपसे कई बार मैसेज और कॉल के जरिए माफी मांगने की कोशिश की। नीता जी के घर पर भी मैंने आपसे माफी मांगी थी। मैंने कई गाने गाए लेकिन आपके लिए कभी नहीं गाया था। मैं चाहता हूं कि एक गाना आपकी मूवी के लिए गाया हुआ अपनी लाइब्रेरी में रख सकूं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह ने सलमान खान की एक संगीत समारोह में बेइज्जती की थी। जिसके बाद सलमान खान नाराज चल रहे थे।
Read Also: सुल्तान: अरिजीत सिंह का गाना हटाने पर सलमान खान ने कहा- वह कौन है
सलमान खान अरिजीत सिंह से इतने नाराज है कि उन्होंने उनका गाना सुल्तान मूवी से हटवा दिया। सलमान खान ने सुल्तान फिल्म से अरिजीत सिंह का गाना हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि अरिजीत कौन है। अरिजीत सिंह के माफी मांगने के सवाल पर सलमान ने कहा, ‘वह कौन है?’ सलमान ने सवाल पूरे होने से पहले ही दो बार ऐसा कहा। सलमान ने कहा, ‘हर फिल्म में कई गायक गाते हैं और निदेशक व प्रोड्यूसर इस बात का फैसला करते हैं कि कौन फिल्म के लिए अच्छा गाएगा। मेरी भी एक आवाज थी लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया तो इतना नाराज या दुखी होने की क्या बात है। यही जीवन है।’
Read Also: अरिजीत सिंह बोले- मैंने सलमान सर से कई बार माफी मांगी, उन्हें मुझे माफ करना ही होगा
