सिंगर अभिजीत को जुलाई में थोड़ी देर के लिए गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उन्हें जेल नहीं जाना पड़ा था। तुरंत बेल मिल गई थी। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार (26 अगस्त) को इसकी पुष्टि की। इससे पहले शुक्रवार को ही वेब पोर्टल जनताकारिपोर्टर.कॉम ने यह जानकारी सार्वजनिक की। इस पोर्टल के एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद के साथ भी एक टीवी शो में अभिजीत ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, अभिजीत की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन की शिकायत पर हुई थी। प्रीति ने अभिजीत द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ अपशब्द लिखने की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी। जनताकारिपोर्टर.कॉम ने मुंबई पुलिस के डीसीपी सचिन पाटिल के हवाले से जुलाई में अभिजीत की गिरफ्तारी का दावा किया और बताया कि इस दौरान उनका फोन भी जब्त कर लिया गया था। हालांकि, उनके बेटे ने तुरंत उनकी जमानत करा ली थी।
प्रीति के मुताबिक, अभिजीत ने पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके खिलाफ उन्होंने (प्रीति ने) मुंबई पुलिस के कमिश्नर को शिकायत ट्वीट किया था। इसके जवाब में अभिजीत प्रीति को बुरा-भला कहने लगे थे। उन्होंने कमिश्नर को यह बात बताई तो उन्हें सायबर सेल भेजा गया और वहां उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी। अभिजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को प्रीति ने कई ट्वीट कर अभिजीत की गिरफ्तारी की जानकारी दी। स्वाति ने भी ट्वीट कर मुंबई पुलिस को बधाई दी और इसे बहुत बड़ी जीत बताया।

Huge victory Abhijeet arrested by @MumbaiPolice kudos to @PreetiSMenon learn this lesson filth! @Manekagandhibjp
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 26, 2016
.@mumbaipolice arrested @abhijeetsinger on my complaint on 26/07, released him on bail later. Serves him right @bainjal
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) August 26, 2016
Shame on a man whose son has to bail him out on a case of abusing women#AbuserAbhijeetArrested
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) August 26, 2016
.@abhijeetsinger's phone confiscated, sent for forensics. Cops made Twitter order him to delete offensive tweets or shut handle @bainjal
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) August 26, 2016
I feel women shd register complaints against abuse in any form. @abhijeetsinger's arrest is a big step towards cleaning up SM
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) August 26, 2016
विवाद तब पैदा हुआ था जब अभिजीत ने चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या को लव जिहाद का मामला बताया था। उन्होंने गलत तरीके से यह संकेत देने की कोशिश की कि उस पर हमला किसी मुस्लिम ने किया। जब महिला पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी और अन्य ट्विटर यूजर्स ने कहा कि अनावश्यक सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए तो अभिजीत ने उनके खिलाफ ‘एक बूढ़ी महिला’ जैसे अपशब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया था। इस मसले पर टीवी पर एक बहस के दौरान अभिजीत ने रिफत जावेद के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
Read Also: Live TV पर अभिजीत ने पत्रकार को दी गाली, कहा- ****, तुम्हारे जैसों को लाेग चौराहे पर पीटेंगे
Read Also: महिला पत्रकार ने दर्ज कराई शिकायत तो बोले अभिजीत, “तुम देशद्रोहियों को सॉरी नहीं, आगे भी देखूंगा”

