रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ देशभर में खूब कमाई कर रही है। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ एनर्जी से भरी फिल्म है। फिल्म में इस बार रोहित को रणवीर का साथ मिला है तो फिल्म को एनर्जी का डोज तो ज्यादा मिलेगा की। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, ड्रामा है, रोमांस भी है और सबसे जरूरी फिल्म में इमोशन है। इस वजह से दर्शक इस फिल्म से ज्यादा कनेक्ट कर पा रहे हैं। साथ ही फिल्म का अंत शानदार मैसेज के साथ होता है। रोहित शेट्टी की फिल्में ‘फुल ऑफ एंटरटेनमेंट’ होती हैं। इससे पहले भी रोहित ‘सिंघम’ और ‘सिंघम’ 2 लाए थे। इन फिल्मों में अजय देवगन ने पुलिस की वर्दी पहन दर्शकों का दिल जीता था। अब जाकर इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए रोहित रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ लाए हैं।
यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होने के साथ-साथ सरप्राइजेस से भी भरी पड़ी है। फिल्म में कई ऐसी चीजे हैं जो कि दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ रोमांच से भरने में भी कामयाब सिद्ध होती है। ऐसे में अब रोहित शेट्टी अजय देवगन और रणवीर सिंह की सिंघम-सिंबा के बाद एक और फिल्म दर्शकों के लिए ला रहे हैं। फिल्म में इस बार नए हीरो की एंट्री होगी और ये नया हीरो कोई और नहीं बल्कि ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार होंगे। अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे।
फिल्म सूर्यवंशी के आने का हिंट सिंबा में ही दे दिया जाता है।
ऐसे में रोहित शेट्टी के फैन्स सिंबा में अक्षय की हल्की सी झलक को देखकर ही एक्साइटमेंट से भरे नजर आ रहे हैं।
अब की बार ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार ATS अफसर की भूमिका निभाते दिखेंगे।
अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।
ऐसे में सिंघम-सिंबा सीरीज को आगे बढ़ाते हुए ‘सूर्यवंशी’ की एंट्री कराई जा रही है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार Anti Terrorist Squad ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। इस एक्शन ड्रामा को साल 2019 में ही रिलीज किया जाएगा।
सोर्स के मुताबिक, ‘अक्षय को इस वक्त दो और फिल्में शूट करनी हैं। ‘मिशन मंगल’ और ‘गुडन्यूज’ अक्षय की दो आगामी फिल्में हैं। ये दोनों फिल्में निपटने के बाद अक्षय सुपरकॉप एक्शन ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ के लिए शूट करेंगे।’
