Simmba Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। 2018 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को फिल्म ने 21 करोड़ 24 लाख रुपए की जबरदस्त कमाई की। अब सिंबा को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को 1 जनवरी की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला और फिल्म ने 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। ‘सिंबा’ का भारत में अबतक कुल कलेक्शन 123 करोड़ हो गया है। रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ 72 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 23 करोड़ 33 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली और फिल्म ने 31 करोड़ 6 लाख रुपए का बिजनेस किया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘सिंबा’ को लेकर एक ट्वीट में कहा है कि सिंबा एक जनवरी की कमाई को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने में सफल हो जाएगी। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्में पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड. बागी-2, रेस-3, संजू, स्त्री, बधाई हो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, 2.0 और सिंबा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं। रणवीर की ‘सिंबा’ भारत के अलावा ओवरसीज में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म का ओवरसीज मार्केट में करीब 42 करोड़ रुपए के आसपास कलेक्शन हो गया है।
वहीं साल 2018 की हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रणबीर कपूर की ‘संजू’ है। वहीं संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने भी 100 करोड़ के क्लब में काफी जल्दी एंट्री मारी थी। इसके अलावा 13 अन्य फिल्में भी यह कारनामा करने में सफल रही हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ ने शाहरुख खान के ‘जीरो’ के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर ली है। ‘जीरो’ ने रिलीज के 11 दिनों के बाद केवल 87 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने रणबीर कपूर की संजू, दंगल, किक और बाहुबली-2 की मंगवार की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जानिए कितनी की कमाई-
साल 2018 में कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि उनमें से 13 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल रही हैं। रणवीर सिंह की सिंबा इस लिस्ट में कमाई के मामले में 9 वें स्थान पर है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने मंगलवार को 26 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है। सिंबा मंगलवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा सभी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। यही कारण है कि फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल का कहना है कि रणवीर सिंह की सिंबा ने पहले वीक में 145-150 करोड़ रुपए की कमाई की है जो कि शानदार है। फिलहाल फिल्म की कमाई का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।
ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह की सिंबा बुधवार को 20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। यदि ऐसा होता तो फिल्म 150 करोड़ के क्लब के बेहद निकट पहुंच जाएगी क्योंकि फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 123 करोड़ रुपए हो गया है।
शाहरुख खान की जीरो की बॉक्स ऑफिस पर सिंबा के रिलीज होते ही हालत खराब हो गई है। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं रणवीर सिंह के फैन्स शाहरुख खान का जीरो को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं।
रणवीर सिंह की सिंबा सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं फिल्म के शोज में कोई कमी नहीं हो रही है। सुबह से लेकर रात तक के शोज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि न्यू ईयर की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला है और फिल्म ने करीब 25-27 करोड़ रुपए की कमाई की है।
रणवीर सिंह की सिंबा के अलावा बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार यश की केजीएफ भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हैदराबाद में भी सिंबा ने लोगों का दिल जीत लिया है, यही कारण है कि साउथ में फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रही है।
रणवीर सिंह की सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। वहीं इस साल2018 में रिलीज हुई अन्य कुछ फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है। देखें किन फिल्मों ने जीता फैन्स का दिल-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने मंगलवार को 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म ने भारत में हुई कमाई से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।