Simmba Box Office Collection Day 3: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा सिनेमाघरों में आ चुकी है। आते ही फिल्म दर्शकों के बीच छा गई। फैन्स को भी फिल्म खूब पसंद आई है। फैन्स का कहना है कि रणवीर की फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, रोमांस है और इमोशन्स भी हैं। ऐसे में फिल्म हर तरह से एनटरटेनमेंट का फुल डोज है। रणवीर की इस फिल्म से सारा दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं। सारा के करियर की दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है। इससे पहले सारा अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिंबा ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की। सेकेंड डे पर फिल्म ने बेहतरीन ग्रोथ की है। कमाई में 12.60% का उछाल आया है। शुक्रवार को फिल्म ने 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 23.33 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने टोटल 44.05 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह की अदाकारी दर्शकों के दिलों को खूब भायी है। एनर्जेटिक रणवीर की एनर्जी से भरी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं तीसरे दिन यानि सोमवार को फिल्म ने 31 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 75 करोड़ रुपए हो गया है।
रणवीर की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें जताई जा रही थी कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कुछ तो धमाल कर सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने पहले बताया था कि फिल्म सिंबा ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए कमा सकती है। इसके अलावा रोहित जैसवाल के ने कहा था कि सिंबा 22 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
इसके अलावा सिनेमाघरों में इस वक्त साउथ स्टार यश की फिल्म KGF और शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी चल रही है। हालांकि सिंबा के आगे दोनों फिल्मोंका जलवा कम है। लेकिन केजीएफ अभी भी सिनेमाघरों में पैर जमाए सिंबा को चुनौती दे रही है। वहीं जीरो धीरे-धीरे धराशाही होती नजर आ रही है।
रणवीर सिंह की सिंबा की कमाई में हर रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। फिल्म का पहले और दूसरे दिन परफॉर्मेंस ठीक-ठाक रही थी। लेकिन फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि चौथे और पांचवें दिन सिंबा जबरदस्त कमाई करने में सफल होगी।
ओपनिंग वीकेंड पर साल 2018 में रिलीज हुई इन फिल्मों में खूब कमाई की है। ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट रणवीर सिंह की सिंबा भी शामिल है।
रणवीर सिंह की सिंबा के कलेक्शन से जहां उनके फैन्स खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- रणवीर सिंह टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा कमाई नहीं कर सके, जबकि फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी कैमियो किया है। यहां तक कि रणबीर कपूर की बेशर्म ने पहले दिन 22 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
रणवीर सिंह की सिंबा को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म न्यू ईयर वाले दिन 25-30 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि सिंबा को छुट्टी के दिन का फायदा मिलेगा।
राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उसके पहले आमिर खान की पीके ने पहले दिन 27 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। पीके ने पहले रविवार को इतिहास रचते हुए 46 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि रणवीर सिंह की सिंबा ने पहले रविवार को 31 करोड़ रुपए की कमाई की है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंबा के दोपहर के शोज अच्छे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि दोपहर के शोज में 38-40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, साथ ही शाम के शोज में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की बात कही जा रही है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 भी पहले वीक में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही थी।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर पैसे बटोर रही है तो वहीं इस बात से खुश रणवीर सिंह के फैन्स अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेगी।
रणवीर सिंह की सिंबा भारत के अलावा विदेश में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने रविवार को 31 करोड़ 2 लाख रुपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 75 करोड़ रुपए हो गया है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 95 करोड़ रुपए हो गया है।
रणवीर सिंह की सिंबा तीसरे दिन भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंबा की सोमवार की एडवांस बुकिंग अच्छी जा रही है।
सिंबा में अजय देवगन की एंट्री को लेकर भी फैन्स बेहद खुश हैं। एक दर्शक ने लिखा- अजय देवगन की एंट्री देखने लायक थी। पूरा थियेटर स्टेडियम में बदल गया था। सारे लोग अजय सर को देखकर बेहद खुश थे।
रणवीर सिंह की सिंबा को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- रणवीर सिंह मुझे आप पर गर्व है। मेरे पास आपकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है। बस मैं यही कहना चाहता हूं कि मुझे गर्व है। आप ही सिंबा को करने के हकदार थे।