सिमी ग्रेवाल हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दो बदन, मेरा नाम जोकर, कर्ज, साथी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनसे एक्ट्रेस खूब चर्चा में आई थीं। सिमि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इसके जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।
वह ताजातरीन मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। इसके अलावा वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी बयान देती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सड़क से जुड़ा हुआ एक ट्वीट किया है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सिमी ने किया ट्वीट- एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सड़क को बनाते हुए दिखाया जा रहा है, और साथ ही लिखा हैं कि एक साधारण सा सुझाव, सड़कों पर नेताओं और किसी सेलिब्रिटी का नाम लिखवाने की वजाय अगर हम जिस ठेकेदार ने सड़क बनाई है उसका नाम व पता लिख दें तो शायद सड़क की गुणवत्ता जल्दी ठीक कर दी जाएगी। सिमी ग्रेवाल के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं: एक यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं कि जब गांधी और नेहरू के नाम पर अनगिनत सड़कों और गलियों का नाम लिखा जा रहा था, तब आपने इस बारे में नहीं सोचा था। एक यूजर लिखते हैं कि शानदार सुझाव समाज में सभी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर अच्छे और प्रसिद्ध व्यक्ति को विभिन्न मामलों पर अपने सुझाव सरकारों को देना चाहिए। राजेश नाम के यूजर लिखते हैं कि लेकिन इस भ्रष्ट व्यवस्था में वे सभी झूठे पते देने का तरीका खोज लेंगे।
एक यूजर लिखते हैं कि गलत जानकारी देने और गुमराह करने वाले नाम देने के लिए रोड साइन करने वाले विभाग को भुगतान करना पड़ेगा। एक यूजर लिखते हैं कि ठेकेदार के नाम के साथ, इंजीनियर और सलाहकार का नाम भी अंकित किया जाना चाहिए।
सुरेंद्र नाम के यूजर लिखते हैं कि कुछ स्थानों पर कुछ समय के लिए छोटे बोर्ड लगे होते हैं जिनमें ठेकेदार के नाम के साथ-साथ नियम शर्तों आदि के बारे में संक्षिप्त विवरण होता है, लेकिन ये शायद ही पढ़ने योग्य होते हैं। उनके नाम आदि को स्थायी मार्कर, पेंट आदि के साथ 2-3 भाषाओं में प्रदर्शित करना बेहतर है। रूही नाम की यूजर लिखती हैं कि सुपर आइडिया लेकिन सरकारी प्रतिनिधि का नाम भी होना चाहिए जिसने कमीशन लिया।