Tamilrockres Leaks Simmba Full Movie Online to download: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ भी तमिलरॉकर्स की लीक विक्टम लिस्ट में शामिल हो गई है। जी हां, सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा भी Tamilrockers ऑनलाइन लीक कर दी गई है। बता दें, इससे पहले भी तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट कई नई फिल्मों के साथ ऐसा खिलवाड़ कर चुकी है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ZERO, रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0, साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार और टैक्सीवाला जैसी तमाम फिल्मों को Tamilrockers अपना निशाना बना चुके हैं।
ये पाइरेसी साइट फिल्म के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देती है। ऐसे में इस साइट के खिलाफ कई बार एक्शन भी लिया गया। यहां तक की इस साइट को ब्लॉक भी कराया गया। लेकिन हर बार बैन हो जाने के बाद भी ये साइट नए डॉमिन के साथ लॉन्च कर दी जाती है। हर भाषा की फिल्म और फिल्ममेकर्स Tamilrockers का सॉफ्ट टारगेट बनते हैं और नुकसान झेलते हैं।
Filmywap: Latest Film Download करने के लिए न करें इन websites का इस्तेमाल, जानिए क्या है नुकसान
इतना ही नहीं Tamilrockers एडमिन कई बार इतना बेखौफ नजर आए कि सोशल मीडिया पर फिल्म को लीक करने से पहले ऐलान भी करते दिखाई दिए कि वह किस फिल्म को लीक करने जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ रजनीकांत की फिल्म 2.0 की रिलीज के वक्त हुआ था। Tamilrockers साइट चलाने वालों ने ट्विटर के एक पोस्ट के जरिए बेखौफ ऐलान किया था कि वह इस फिल्म को एचडी वर्जन में लीक करेंगे।