अभिनेता सिकंदर खेर धारावाहिक ‘24’ के दूसरे सत्र में अनिल कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं और उनका कहना है कि अभिनेता ने उनकी मदद की और एक पिता के रूप में उनका मार्गदर्शन किया। 2008 में आयी फिल्म ‘वुडस्टाक विला’ से हिन्दी फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले 34 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि धारावाहिक का पहला सत्र पसंद आने और मुझे लेकर कपूर ने जो भरोसा जताया उस सम्मान के लिए वह टेलीविजन की दुनिया में आए।
सिकंदर ने बताया, ‘गोरखपुरी खलनायक की भूमिका के लिए अनिल सर ने मुझसे संपर्क किया। शुरू में मैं उलझन में था लेकिन उन्होंने जो विश्वास जताया उससे मुझे में भरोसा आया और मैंने इसे स्वीकार किया। वह एक परिवार के जैसे हैं और उन्होंने मेरे साथ एक पिता जैसा व्यवहार किया।’
‘24’ अमेरिकी टीवी धारावाहिक का भारतीय रूपांतरण है। कार्यक्रम में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में जय सिंह राठौड़ के किरदार में हैं।
Read Also: अनुपम खेर के बेटे ने की सोनम कपूर की बहन से सगाई, नजर आए कई Bollywood सितारे
