एक्टर सिकंदर खेर अभी अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर चर्चा में हैं। सिकंदर ने इस वेब सीरीज में ‘दौलत’ का किरदार निभाया था और अभी वह अपने अगले प्रोजेक्टर ‘द मॉन्की मैन’ को लेकर चर्चा में हैं। ये उनके करियर में आने वाला एक शानदार मौका है और इसी दौरान उनकी मां किरण खेर भी कैंसर का इलाज करवा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिकंदर ने अपनी मां के स्वास्थ्य, बीमारी से लड़ाई और आने वाले प्रोजेक्ट्स की खुलकर चर्चा की।
सिकंदर ने बताया, ‘मेरी मां का इलाज शुरू हुआ था जब मैं उनसे काफी दूर था। मैं ‘द मॉन्की मैन’ की शूटिंग के दौरान इंडोनेशिया में था और इसी दौरान हमें उनके कैंसर की सूचना मिली थी। हम सभी के लिए ये बहुत मुश्किल समय था। ये एक ऐसा समय था, जिसके बारे में जानकर हम बिल्कुल भी खुश नहीं थे, लेकिन मेरी मां एक फाइटर हैं और वह एक मजबूत महिला हैं। उन्होंने अकेले ही मुझ जैसे विशालकाय जानवर को पाला है। उन्होंने अभी तक मेरी देखभाल की, उनके लिए कैंसर एक छोटी सी चीज है जिसे वह कुछ ही समय में ठीक कर लेगी।’
सिकंदर आगे बताते हैं, ‘बहुत सारे लोग उन्हें प्यार करते हैं, यही चीजें हमारे परिवार को एक उम्मीद और सकारात्मक चीजें भेजता है। मैं जब घर पर था, तो उनका इलाज चल रहा था, मैंने उन्हें कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए देखा है। उन्होंने कैंसर को मुंहतोड़ जवाब दिया था, धीरे-धीरे ठीक भी हो रही है, ये सभी चीजें हमें पहले से पता हैं। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि कल क्या होगा, इसलिए धारा के साथ चलना ही सबसे सही है। इसलिए हमारा उद्देश्य इसे साधारण और नॉर्मल रखने का है। जब तक ऐसा संभव होगा, हम लोग ऐसा करना का प्रयास भी करेंगे।’
सिकंदर ने कहा, ‘लॉकडाउन और कोविड-19 के दौरान हम लोगों के लिए ये ज्यादा मुश्किल हो गया था। मैं उनके करीब नहीं जा रहा था। ये एक दूसरे पायदान की बात हो गई। मैं जब वापस घर लौटूंगा तो खुद को कुछ समय के लिए क्वारंटीन करूंगा और कुछ समय बाद उनसे मुलाकात भी करूंगा, मैं उन्हें हर समय देखना चाहता हूं। बस, इतना ही कहना चाहूंगा कि मां धीरे-धीरे बीमारी से बाहर आ रही हैं और ठीक भी हो रही हैं।’
