OTT Adda: नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 60 करोड़ रुपये के सॉलिटेयर हीरों की चोरी पर बेस्ड है। फिल्म में जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है, और अब लोग फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “कौन है मासूम, कौन है मुजरिम, और किसकी इंस्टिंग्ट है सबसे शातिर? देखिये सिकंदर का मुकद्दर, 29 नवंबर को, केवल नेटफ्लिक्स पर।”

नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना ने कामिनी सिंह का किरदार निभाया है, जबकि अविनाश तिवारी ने सिकंदर शर्मा का किरदार निभाया है। जिमी शेरगिल ने जसविंदर सिंह की भूमिका निभाई है, जो हीरे की चोरी के मामले को सुलझाने की कोशिश करने वाला पुलिसकर्मी है। यहां आप ये दिलचस्प ट्रेलर देख सकते हैं।

तमन्ना भाटिया हाल ही में अपनी तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ की शूटिंग पूरी की, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। उन्होंने तमिल ब्लॉकबस्टर ‘अरनमनई 4’ के साथ 2024 की जोरदार शुरुआत की और ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई की। उन्होंने ‘स्त्री 2’ के वायरल गाने ‘आज की रात’ में डांस करके अलग फैनबेस क्रिएट कर लिया।