साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) का आगाज 14 सितंबर को किया गया। ये अवॉर्ड साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और पॉपुलर अवॉर्ड है। जैसे बॉलीवुड में फिल्मफेयर और ऑस्कर है वैसे है साउथ में सिमा अवॉर्ड्स है। बीते शनिवार को ही तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के विनर्स की लिस्ट जारी कर दी गई थी। इसके बाद तमिल और मलयालम फिल्मों के विनर्स की लिस्ट रविवार यानि कि 15 सितंबर को जारी की गई। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का बोलबाला देखने के लिए मिला।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 2018 के लिए Tovino Thomas को बेस्ट एक्टर चुना गया और बेस्ट एक्ट्रेस अनस्वरा राजन बनी हैं। उन्हें ये अवॉर्ड Neru के लिए दिया गया है। इसके साथ ही तमिल सिनेमा की बात की जाए तो यहां पर ‘अन्नपूर्णी’ के लिए नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं, बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में चियान विक्रम ने बाजी मारी है, उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘पोन्नियन सेल्विन 2’ के लिए दिया गया है। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्हें ‘पोन्नियन सेल्विन 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स चुना गया है। देखिए पूरी लिस्ट…

तमिल

बेस्ट फिल्मजेलर
बेस्ट एक्टरचियान विक्रम (पोन्नियन सेल्विन 2)
बेस्ट एक्ट्रेसनयनतारा (अन्नपूर्णी)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)सिवा कार्तिकेयन (माविरान)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)ऐश्वर्या राय (पोन्नियन सेल्विन 2)
बेस्ट एक्टर (नेगेटिव रोल)अर्जुन (लियो)
बेस्ट डायरेक्टरनेल्सन दिलीपकुमार (जेलर)
बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)अरुण कुमार (Chiththa)
बेस्ट लिरिक राइटर (तमिल)विग्नेश शिवन (Rathamaarey)
मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टरकेविन (दादा)
बेस्ट एक्टर (कॉमेडी रोल)योगी बाबू
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)सरिता एश्वरी (माविरान)
बेस्ट डेब्यूहरिदु हरून
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)वसंत रवि (जेलर)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेसप्रीति अंजु असरानी (अयोती)

मलयालम

बेस्ट फिल्मNanpakal Nerathu Mayakkam
बेस्ट एक्टरटोविनो थोमस (2018)
बेस्ट एक्ट्रेसअनस्वरा राजन (Neru)
बेस्ट एक्टर (नेगेटिव रोल)विष्णु अगस्त्या (RDX)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)जोजु जियोर्ज (Iratta)
बेस्ट डायरेक्टरJude Anthany Joseph (2018)