साउथ सिनेमा का पॉपुलर अवॉर्ड शो ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स’ (SIIMA) 2023 को शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री की नामी गिरामी हस्तियां शामिल रही हैं। इस शो में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का जलवा देखने के लिए मिला है। साथ ही बेस्ट एक्टर के लिए केजीएफ स्टार यश को भी चुना गया है। चलिए बताते हैं आपको विनर्स की लिस्ट…
दो दिन के सिम्मा अवॉर्ड शो को दुबई में होस्ट किया गया। इसमें साउथ के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। जहां से उनका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसकी शुरुआत एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और हनु राघवपुडी की ‘सीता रामम’ से हुई। इसे तेलुगू में कई अवॉर्ड दिए गए। इस लिस्ट में किरणराज की ‘777 चार्ली’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ भी शामिल रही।
अवॉर्ड शो में रहा इनका जलवा
साउथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को ‘सीता रामम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स चुना गया। साथ फिल्म को भी बेस्ट तेलुगू फिल्म का खिताब मला है। वहीं, जूनियर एनटीआर को RRR और कन्नड़ एक्टर यश को ‘केजीएफ-2’ के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है। इस लिस्ट में ‘777 चार्ली’ को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।
सिम्मा अवॉर्ड शो में एसएस राजामौली को ऐक्शन ड्रामा फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर तेलुगू का अवॉर्ड मिला है। तेलुगू के लिए बेस्ट एक्ट्रेस श्रीलीला को चुना गया है। सेंसेशन ऑफ द इयर ‘कार्तिकेय 2’ को दिया गया है। श्रुति हासन, फ्लिपकार्ट फैशन यूथ आइकन बनी हैं। अदिवी शेष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) मिला है।