Sienna Weir Death: मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट सिएना वियर का 23 साल की उम्र में 4 मई को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उनकी मौत घुड़सवारी करते वक्त हुई दुर्घटना में हुई है। एक ऑस्ट्रेलियाई आउटलेट के अनुसार, सिएना 2 अप्रैल को सिडनी के विंडसर पोलो ग्राउंड्स में सवारी कर रही थी तभी घोड़ा गिर गया और सिएना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, जहां कई हफ्तों तक लाइफ सपोर्ट में रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि सिएना के मन में घुड़सवारी के प्रति जुनून था और इसी पैशन ने उनकी जान ले ली। ब्यूटी क्वीन ने सिडनी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर और साइकोलॉजी दोनों में डिग्री हासिल की थी। उन्होंने गोल्ड कोस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शो जंपिंग को लेकर उनके मन में अटूट प्यार था।
सिएना ने कहा था,”मेरे परिवार को यकीन नहीं है कि यह जुनून कहां से आया, लेकिन मैं 3 साल की उम्र से घुड़सवारी कर रही हूं और इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं हर दूसरे सप्ताह के अंत में न्यू साउथ वेल्स या व्यापक ऑस्ट्रेलिया के आसपास ट्रेनिंग के लिए ग्रामीण सिडनी जाती हूं।”
उनकी मौक के बाद ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर क्रिस ड्वायर- जिन्होंने कई मौकों पर सिएना के साथ काम किया ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा,”आप दुनिया की सबसे दयालु आत्माओं में से एक थीं, आपने माहौल को रोशन किया और दुनिया अब बहुत अधिक अंधेरी हो गई है।”
क्रिस ने सिएना की एक तस्वीर के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा,”आशा है कि आप जहां भी हों, आप ‘ ग्रेमलिन होने के नाते हम सभी जानते हैं और प्यार करते हैं। तुम पहले से ही बहुत याद आ रही हो।”
