आज से ठीक दो साल पहले 6 हमलावरों ने गोलियों से भूनकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। उनकी मौत से न केवल उनके माता-पिता बल्कि देशभर में उनके फैंस भी अब तक इस गम से उबर नहीं पाए हैं। आज सिंगर की दूसरी बरसी है और ऐसे में अब उनके पिता ने साफ कहा है कि उनके घर कोई न आए, वो अपने परिवार के साथ बेटे को याद करना चाहते हैं।
एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनके पिता बलकौर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कह रहे हैं, “कल बहुत सादा कार्यक्रम होगा क्योंकि चुनाव हैं और गर्मी बहुत ज्यादा है। हमने बाहर के लोगों से कहा है कि वे यहां न आएं, केवल गांव और परिवार के लोग आ रहे हैं।”
बता दें कि पिछले साल यानी सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर उनके गांव की अनाज मंडी में बड़ी सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें तमाम लोग मौजूद हुए थे। ANI ने इसका भी वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “गायक की बरसी की पूर्व संध्या पर मनसा के मूसा में सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति, तस्वीरें, टी-शर्ट और कॉफी मग पर उनकी फोटो देखने को मिली”
इस साल चुनाव के माहौल के कारण परिवार ने इसे प्राइवेट रखने का फैसला लिया है। परिवार नहीं चाहता किसी प्रकार से कोई परेशानी खड़ी हो। इसके साथ ही आज भी मूसेवाला का परिवार उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही जेल में बंद है और आरोप है कि उसने जेल में बंद रहते हुए ही ये साजिश रची थी। वहीं इस हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर आजाद घूम रहा है। मूसेवाला का परिवार और उनके चाहने वाले लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं।