पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में 29 मई को हत्या हुई थी। लेकिन आज भी उनके फैंस की लंबी कतार है। लोग आज भी उनके गाने सुनते हैं और उन्हें याद करते हैं। सिद्धू मूसेवाला ने अपने सिंगिंग करियर में लगभग 142 गाने गाए थे। लेकिन उनका आखिरी गाना ‘मेरे नां’ उनकी मौत के बाद रिलीज हुआ था और देखते ही देखते कुछ ही घंटों में गाने पर मिलियन व्यूज आए थे।
लाखों में बिकती हैं पतंगें
मकर संक्राति के त्योहार पर आसमान में रंग बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आती हैं। हीरो-हीरोइन की तस्वीर वाली पतंगें भी खूब पसंद की जाती हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को इतने लोग प्यार करते हैं कि उनकी तस्वीर छपि पतंगें खरीदने के लिए मोटी रकम तक देने को तैयार रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पतंग बेचने वाले एक शख्स ने बताया की शाहरुख, सलमान के साथ-साथ लोग सिद्धू मूसेवाला की पतंगे बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि सिद्धू की मौत के बाद उनकी पतंगों की डिमांड बढ़ गई है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि उनके नाम की पतंग लाखों में बिकती है। रोज उनके लोग सिद्धू की तस्वीर छपि स्पेशल पतंग की डिमांड करते हैं।
मौत के बाद रिलीज हुए थे तीन गाने
सिद्धू मूसेवाला जाते-जाते भी अपने फैंस को आखिरी तोहफे देकर गए थे। सिंगर की मौत के कुछ हफ्तों बाद उनके यू्ट्यूब चैनल पर गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज हुआ था, जिसे एक घंटे में एक मिलियन व्यूज मिले थे।
इसके बाद मूसेवाला का गाना ‘वार’ उनकी मौत के चार महीने बाद रिलीज हुआ। जिसे कुछ ही देर में 4 मिलियन व्यूज मिले। इसके बाद ‘मेरे नां’ गाना रिलीज किया गया, इस गाने को भी फैंस ने यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज दिए थे। ये गाना सिद्धू मूसेवाला की मौत के लगभग 11 महीने बाद रिलीज हुआ था।