नई दिल्ली. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) की आज पहली बरसी है। उनकी मौत को आज यानी कि 29 मई को एक साल का वक्त हो गया है। उनकी पहली बरसी पर गांव को सिद्धू मूसेवाला के पोस्टरों से सजाया गया है। गायक का गांव मूसा और श्मशान घाट उनके प्रशंसकों के लिए यादगार बन गया है। मानसा के गांव जवारके में उनकी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के शार्प शूटरों ने गोलियां मारकर सिंगर की हत्या कर दी थी।

फूट-फूटकर रोईं मां

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता भी बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान मां चरण कौर उस स्थान पर भी गईं जहां उनके बेटे को गोलियां मारी गई थी। चरण कौर ने उस जगह पहुंचकर सड़क पर मत्था टेका और सिंगर को श्रद्धांजलि दी। वहां पर निशान को देखकर वो भावुक हो गईं और रोती हुई नजर आईं। मां बरसी से एक दिन पहले ही गांव पहुंच गई थीं।

पंजाब पुलिस पर पिता ने उठाए सवाल

करीब 2 महीने पहले मानसा के सिरसा रोड पर स्थित नई अनाज मंडी में मूसेवाला की बरसी पर समागम आयोजित किया गया था। इसमें उनके पिता बलकौर सिंह भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘उनका बेटा हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।’ बलकौर सिंह ने ये भी कहा था कि जब उन्होंने लॉरेंस का इंटरव्यू जेल से चलता देखा था तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ था कि उनके बेटे की फिर से हत्या हुई है। सिंगर के पिता ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। पुलिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था कि गैंगस्टर जब खुद इस हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है तो फिर भी पुलिस उसके सामने घुटने टेक रही है।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को हत्या कर दी गई थी। उनके गांव में ही गोली मारकर हत्या की गई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।