Sidharth Shukla Shehnaaz Gill: छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज 44वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने ‘बालिका वधु’ से लेकर कई शो में काम किया। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का खिताब भी अपने नाम किया था। सिद्धार्थ के फैंस आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वहीं, शहनाज गिल की तस्वीरें और वीडियो भी दिवंगत अभिनेता के साथ आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
बिग बॉस के घर में हुई उनकी दोस्ती और खास बॉन्डिंग फैंस को काफी याद करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अपनी बर्थ एनिवर्सरी वाले दिन एक्स हैंडल पर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, इस खास दिन पर शहनाज गिल ने भी एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शहनाज ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में ही हुई थी। इस शो में लोगों ने दोनों की दोस्ती, प्यार और लड़ाई को देखा और काफी पसंद भी किया। यहां तक कि ये सीजन सबसे हिट सीजन में से एक रहा था, जिसकी मेकर्स ने फिनाले की डेट तक आगे बढ़ा दी थी। एक तरफ शहनाज गिल सेकंड रनरअप रहीं, तो वहीं, दिवंगत एक्टर ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था।
अब सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और इंस्टाग्राम की स्टोरी पर 12:12 लिखा है, जो सिद्धार्थ की बर्थ डेट और महीना है। ऐसे में ये साफ है कि एक्ट्रेस आज भी उन्हें काफी याद करती हैं और उनको याद कर भावुक हो जाती हैं। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
शहनाज के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सना का ट्वीट भावुक करने वाला है। हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ आपकी बहुत याद आ रही है किंग। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सिड आज तुम्हें देखता होगा कि तुम अपनी लाइफ में कैसे कर रहे हो और उसे तुम पर गर्व होता होगा। हमें सिड पर बहुत गर्व है। एक अन्य ने लिखा कि इसने मुझे बहुत भावुक कर दिया। आपका एक ट्वीट और मेरी आंखें भर आईं। हमेशा खुश रहना, जो दिल में बस जाते हैं वो कहीं नहीं जाते, हमारे साथ ही रहते हैं।
