सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से क्रेज बना हुआ था। गुरुवार को प्रीमियर पर फिल्म की पूरी टीम पहुंची थी। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने परिवार के साथ नजर आए। कियारा आडवाणी और अपने माता-पिता के साथ सिद्धार्थ ने पोज भी दिए। सिद्धार्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता, जो व्हीलचेयर पर हैं उनकी केयर करते दिख रहे हैं। ये देख फैंस काफी खुश हैं और सिड को आदर्श बेटा बता रहे हैं।

जो वीडियो सामने आया है, उसमें सिद्धार्थ व्हीलचेयर पर बैठे अपने पिता की तरफ चलकर आ रहे हैं। सिड के पिता की देखभाल के लिए हर वक्त उनका केयर टेकर रहता है। लेकिन इवेंट में जब सिद्धार्थ के पिता को जरूरत पड़ी तो वह उनके साथ नजर आए। सिद्धार्थ ने अपने पिता का हाथ पकड़ा और उनसे कुछ पूछा। सिद्धार्थ के पिता कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं, जो सिड समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ के इस जेस्चर को देखकर इंटरनेट पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।

इंस्टैंट बॉलीवुड ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसपर लोग प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। काजल यादव नाम की यूजर ने लिखा,”भगवान इन्हें हमेशा खुश रखें।” एक यूजर ने लिखा,”प्यारा बेटा।” अन्य यूजर ने लिखा,”भगवान ऐसा बेटा सबको दे।”

इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लू डेनिम जीन्स और ब्लैक लेदर जैकेट में नजर आए। उनके साथ प्रीमियर पर पहुंचीं कियारा ने रॉयल ब्लू आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं। सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी, राशि खन्ना, मॉनी रॉय समेत कई लोग इस इवेंट में नजर आए।

‘योद्धा’ 15 मार्च को थिएटर में दस्तक दे चुकी है। दर्शक फिल्म में सिद्धार्थ के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के बाद सिड बॉलीवुड पर राज करने वाले हैं। फिल्म में सिड के अलावा राशि खन्ना, दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। ये एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सिड को कमांडो के रोल में दिखाया है। जो आतंकवादियों से देश की सुरक्षा करता है। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने किया है। इसका निर्माण ‘शेरशाह’ के प्रोड्यूसर ने किया है, जिसमें करण जौहर का भी नाम शामिल है।