Sidharth Malhotra- Kiara Advani Wedding Updates, 4th Feb 2023: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शन आज से शुरू हो जाएंगे। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में दोनों की शादी के फंक्शन होंगे। इस शादी में सिद्धार्थ और कियारा की क्लोज फैमिली के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से कुछ गिने चुने सेलेब्स शामिल होंगे। कियारा आडवाणी को मेहंदी लगाने के लिए मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट Veena Nagda राजस्थान पहुंच चुकी हैं। शादी में कियारा आडवाणी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ड्रेस पहनेंगी। सिद्धार्थ और कियारा की शादी 6 फरवरी को होगी। शादी से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।
Sidharth Malhotra- Kiara Advani Wedding LIVE Updates
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्में 5 फरवरी को होंगी, जिसके लिए सब आज जैसलमेर पहुंच रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी अपनी बेटी की शादी के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपनी बेटी की शादी पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कपल को आने वाले समय के लिए 'ऑल द बेस्ट' कहा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर पहुंच रहे हैं और उनके स्वागत के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ समय पहले ही जैसलमेर लिए अपने घर से रवाना हुए।
कियारा आडवाणी का परिवार बेटी की शादी के लिए जैसलमेर पहुंच गया है। आज शाम से ही कियारा की शादी के फंक्शन्स शुरू होने वाले हैं। जिसमें एक्ट्रेस के करीबी दोस्त शामिल होंगे।
कियारा आडवाणी अपनी शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइंड लहंगा पहनने वाली हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कियारा, मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुंच गई हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान रवाना हो गए हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी की रस्मों के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके हैं।
शादी की रस्में शुरू होने से पहले कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सूट के साथ लाला रंग का दुपट्टा पहने दिख रही हैं।
look at the to be bride glowing and looking the most beautiful ?❤️ pic.twitter.com/FNpLJ5b5uP
— for sidkiara ✨ (@softsidkiara) February 4, 2023
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। इस मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये खास विज्ञापन शेयर किया गया है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी की रस्में कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं, इस शादी में साउथ इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स के आने की भी खबर सामने आ रही है। जिनमें RRR सुपरस्टार राम चरण का नाम शामिल है।
लंबे समय से फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने जा रहा है। आज से उनकी शादी की रस्में शुरू हो रही हैं और 6 फरवरी को उनकी शादी संपन्न होगी। ट्विटर पर #sidkiarawedding ट्रेंड कर रहा है और फैंस बेसब्री से उनकी शादी की तस्वीरें देखने का इंतजार कर रहे हैं।
I’ve never been this excited for a wedding ???#SidKiaraWedding #SidKiara pic.twitter.com/QtEQeHUWAx
— kashish ?? (@chulemeindaalo) February 3, 2023
जब एक फैन ने सूर्यगढ़ पैलेस को मैसेज करके कहा कि सिड-कियारा की वेडिंग ड्रीम वेडिंग की तरह खूबसूरत करना तो उन्होंने दिल रिएक्ट करके हां कहा।
They said yes ♥️ pic.twitter.com/FTUIxVOzuH
— ♡ (@__advaniiiii) February 2, 2023
मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना राजस्थान पहुंच चुकी हैं।
mehendi artist veena nagda on her way to rajasthan ahead of sidkiara’s wedding ✨ pic.twitter.com/uGAsSVH042
— for sidkiara ✨ (@softsidkiara) February 3, 2023
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में होगी।