बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिश्तों को लेकर खबरों में बने हुए हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। हालांकि हाल ही में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि फिर से दोनों के रिश्तों की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ एक लाइव सेशन किया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अचानक से एंट्री मारी। पूरे सेशन सिद्धार्थ कियारा के साथ थे। इसके साथ ही वह बार-बार कियारा की तारीफ भी कर रहे थे। सिद्धार्थ ने कियारा की तारीफ करते हुए कहा कि वो खूबरसूत लग रही हैं। कियारा ने भी सिद्धार्थ को शुक्रिया कहा।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में एक साथ दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे हैं।
‘गंगूबाई’ में होंगे अजय देवगन भी
फिल्म निमार्ता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से हिंदी सिनेमा के दो दमदार अभिनेताओं का नाम जुड़ गया है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन और इमरान हाशमी भी होंगे। दोनों सितारों का फिल्म में कैमियो लेकिन अहम किरदार है, जो कहानी पर अपना अलग प्रभाव छोड़ेंगे। मालूम हो कि गंगूबाई की कहानी उसके आसपास के लोगों के बिना पूरी नहीं हो सकती इसलिए फिल्म में इन दो बेहतरीन कलाकारों की एंट्री हुई है। इमरान हाशमी अपने हिस्से की शूटिंग इस साल के शुरुआत में ही आलिया भट्ट के साथ पूरी कर चुके हैं। जबकि, अजय देवगन पूर्णबंदी के बाद शुरू होने वाली शूटिंग में अपना काम आलिया के साथ शुरू करेंगे। फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम करीम लाला है जो कि एक लोकल गैंगस्टर है। वहीं, इमरान हाशमी के किरदार के
की कोई जानकारी नहीं है।