सिद्धांत चतुर्वेदी इस वक्त बॉलीवुड में छा रहे हैं। एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देकर सिद्धांत ने इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। एक्टर इन दिनों कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘फोनभूत’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने कटरीना कैफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सिद्धांत ने बताया,”विकी और कटरीना के एक दूसरे को डेट करने से पहले वो एक्ट्रेस को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते थे। फिल्ममेकर जोया अख्तर की पार्टी में सिद्धांत कैटरीना को इंप्रेस करने के लिए डांस कर रहे थे। लेकिन वो विकी के साथ गहरी बातचीत में व्यस्त थीं।”

सिद्धांत ने कहा,”मुझे याद है कि विकी और कटरीना जोया की पार्टी में दूसरी बार मिल रहरे थे। विकी बैठे हुए थे और मैं अपने डांस मूव्स दिखा रहा था। कैटरीना को मैं इंप्रेस करना चाह रहा था, लेकिन भाई ले गया। विकी और कटरीना बाते करने में मग्न थे, तो उन्होंने मुझे देखा तक नहीं। लेकिन मैं खुख था। उनकी शादी पूरे देश के लिए इमोशनल पल था।

बता दें कि ‘फोन भूत’सिद्धांत चतुर्वेदी की चौथी फिल्म है, लेकिन कटरीना के साथ ये उनकी पहली फिल्म है। उनसे पूछा गया कि कैटरीना के साथ काम करने से पहले वो उनके बारे में क्या सोचते थे। इसपर सिद्धांत ने कहा कि कटरीना के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा था। जब वो सेट पर पहुंचीं, तो मुझे लगा कि फाइनली वो दिन आ ही गया। मैं वो फीलिंग शब्दों में नहीं बता सकता। वो सच में जबरदस्त था।”

सिद्धांत ने बताया कि शूट से एक दिन पहले वो सो नहीं पाए थे। उन्होंने कहा,”क्योंकि मैं उनके साथ एक सीन शूट करने वाला था, इसलिए मैं नर्वस था, सेट पर मेरे पसीने छूट रहे थे। लेकिन जैसे ही मैं एक्शन सुनता हूं, अचानक कुछ हो जाता है और मैं किरदार में घुस जाता हूं। मेरे लिए वो एक्शन-रिएक्शन होता है। मैंने उनके साथ सीन किया और जैसे ही उन्होंने कट कहा,मैंने गहरी सांस ली। कैमरे के सामने मुझे कुछ हो जाता है। वरना मैं हमेशा उन्हें इंप्रेस ही करने की कोशिश में लगा रहता था। ये पहली बार था जब हम साथ काम कर रहे थे। मुझे लगता है वो भी सोच रही होंगी कि ये लड़के कैसा परफॉर्म करेंगे।”