Shweta Tiwari Birthday: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकी फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशन लाइफ में काफी सफलता हासिल की है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही हैं।
एक्ट्रेस ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की और 2007 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव शुक्ला से शादी की और उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा नहीं चल पाई। दोनों के रास्ते 2019 में अलग हो गए। अपनी इस पर्सनल लाइफ की वजह से एक्ट्रेस को लोगों से काफी कुछ सुनना भी पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि लोग कैसे-कैसे उन्हें ताने मारते थे।
तलाक पर किया गया था एक्ट्रेस को जज
श्वेता ने गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी असफल शादियों और उनके तलाक पर लोगों की जजमेंट को लेकर खुलकर बात की थी। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें उनके तलाक पर जज किया गया था। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर तुम औरत हो, तो तुमसे सवाल किया जाएगा कि अगर तुम्हारा पति चीट कर रहा है, तो जरूर ये अपने पति को खुश नहीं रखती होगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि ये बाहर काम करती है, अपने हसबैंड को टाइम नहीं देती है। तो बेचारा क्या करेगा चीट ही तो करेगा। खाना नहीं बनाती, पार्टी में जाती है तो चीट ही तो करेगा, लेकिन अगर औरत करती है तो वो कहेंगे कि पति बेचारा इतना काम करके आता है, तो भी ये चीट कर रही है। मुझे लोगों की ये चीज पसंद ही है कि हां तुझमे ही प्रॉब्लम है। हालांकि, एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें लोगों की इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे पता है कि कोई मेरे मुंह पर आकर नहीं बोलेगा, वो पीछे ही बोल सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने इसी इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय भी लोगों ने उन्हें कितना जज किया था।
