सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘द कपिल शर्मा शो’ पर नए साल के स्पेशल एपिसोड में पहुंची आज तक की न्यूज एंकर श्वेता सिंह। कॉमेडिन कपिल शर्मा ने शो की शुरुआत श्वेता सिंह की खिंचाई करने के साथ की, कुछ देर तक कपिल के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद श्वेता ने कपिल से पूछ भी डाला। उन्होंने कहा कि पता नहीं चलता है कि कपिल तारीफ कब करते हैं और टांग कब खींचते हैं। इसके बाद कपिल ने श्वेता से उनके शो के बारे में एक लाइव खबर पढ़ने को कहा जिसमें वह कपिल के शो से जुड़ी किसी खबर को सनसनीखेज बना डालें। कपिल शो पर श्वेता से उनके मेकअप के बारे में भी सवाल पूछने से नहीं चूके। उन्होंने जब श्वेता से पूछा कि क्या उन्हें न्यूजरूम में मेकअप मैन दिया जाता है तो श्वेता ने बताया कि उन्हें न तो कोई मेकअप मैन मिलता है उन्हें अपना मेकअप खुद ही करना होता है और वह भी 5 मिनट के भीतर।
शो पर किसी भी एक्ट्रेस की तारीफ करने से नहीं चूकने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने श्वेता की भी तारीफ खुल कर की। उन्होंने कहा कि वेदों के मुताबिक लिखने से ज्यादा बोलने का असर होता है, और बोलने से ज्यादा दिखने का असर होता है; और श्वेता इन तीनों कलाओं में निपुण हैं। इस पर कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू की तुरंत खिंचाई करते हुए कहा कि फ्लर्ट सिद्धू जी भी करते हैं बस ये थोड़ा वेदों का सहारा ले लेते हैं और मैं सीधे बोल देता हूं। शो पर श्वेता ने यह बात कुबूल की कि कपिल के सामने उनकी बोलती बंद हो गई थी। श्वेता ने अपने अब तक के सबसे मुश्किल इंटरव्यू के बारे में भी बताया जिसमें वह नर्वस हो गई थीं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार जब सचिन उनकी गाड़ी में आकर बैठ गए थे तो गाड़ी में बैठे सभी लोग नर्वस होकर शांत हो गए थे और सिर्फ सचिन ही बोलते रहे।
कपिल ने श्वेता की टांग खींचते हुए पूछा कि आपके यहां हर मुद्दे पर बोलने वाले एक्सपर्ट लोग कहां से आते हैं? आपके चैनल के बाहर ये लोग खाली बैठे होते हैं क्या? कपिल ने नोटबंदी पर श्वेता की खिंचाई की और पूछा कि आप इतने बड़े-बड़े नेताओं से मिलती हैं, क्या आपके रिश्तेदार आपसे कभी नोट बदलवाने के लिए नहीं कहते। कपिल ने जब शो पर एक मिमिक एक्ट करके बताया कि नोटबंदी के वक्त में रिपोर्टर्स किस तरह रिपोर्ट के बहाने पैसे निकालते हैं। इस पर श्वेता से शो पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नोटबंदी के दौरान ऐसा वाकई हुआ था। उन्होंने कहा कि जब नोट बंद हुए थे तो हर चैनल के रिपोर्टर ने यह किया था।
