जया बच्चन और श्वेता बच्चन हाल ही में नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट  What The Hell Navya दूसरे सीजन के दूसरे एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं। इसका प्रोमो आ चुका है, जिसमें देखा तीनों को हेयर और स्किन केयर रूटीन के बारे में बात करते देखा दिखाया गया।

नए प्रोमो में श्वेता ने अपनी मां जया को उनकी सबसे खराब आदत के बारे में याद दिलाया। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी मां बालों की देखभाल के लिए क्या किया करती थीं। श्वेता ने कहा,”ममा सबसे खराब चीज थी जब आप प्याज का जूस इस्तेमाल किया करती थीं।” श्वेता की बात सुनकर जया ने सिर हिलाते हुए सहमति जताई।

फिर श्वेता ने आगे कहा, “मैं सामने के दरवाजे से इसकी गंध महसूस कर सकती थी।” श्वेता ने ये भी कहा कि वह एक बच्चे की तरह सोती है। इसपर नव्या ने बताया कि वह कभी भी अच्छी नींद नहीं ले पाती हैं, जिस पर जया बताती है कि ऐसा केवल इसलिए होता है क्योंकि वह हमेशा अगले दिन के बारे में चिंतित रहती हैं।

इस एपिसोड का टाइटल है ब्यूटी सिक्रेट्स फॉर द एजेज। नव्या ने प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,”ढेर सारी हंसी प्यार और कल के खास एपिसोड में आप सभी के लिए सेहत का पाठ। इसे मिस मत करना।”

इस सीजन के पहले एपिसोड में जया बच्चन ने नव्या के साथ बातचीत में रिश्तों के बारे में अपनी राय दी थी। उन्होंने कहा था कि रिश्ते में तू तुम करके बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा था,”बुरा व्यवहार एक बड़ा रेड फ्लैग होता है। एक चीज जो मुझे वास्तव में नापसंद है वह यह है कि जब लोग ‘तू’ और ‘तुम’ कहते हैं, चाहे वह किसी के भी साथ क्यों न हो। क्या आपने कभी मुझे अपने नानाजी से ‘तुम’ का इस्तेमाल करते हुए बात करते हुए सुना है? मुझे लगता है कि इन चीजों के लिए एफर्ट्स की जरूरत होती है, जो आपकी पीढ़ी नहीं करती है। जब तक आप किसी का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक प्यार नहीं होगा। सीमाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं।”