अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है। आए दिन श्वेता फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में मां जया बच्चन और अभिनेत्री टीना अंबानी के साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

श्वेता बच्चन ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है ‘Ft my Mamacitas’, जिसका अनुवाद हिंदी में ‘छोटी मां’ या ‘आकर्षक मां’ होता है। ये बात तो सभी को पता है कि बच्चन और अंबानी परिवार एक-दूसरे के बेहद करीब है।

बता दें, बीते शुक्रवार को टीना और अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी और कृशा शाह की मेहंदी सेरेमनी थी। श्वेता द्वारा शेयर की गई ये फोटो इसी फंक्शन के दौरान की है।

श्वेता द्वारा शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। फैन्स जमकर उनकी इस फोटो पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा ने कमेंट सेक्शन में लिखा है ‘Meeeeeendi’, साथ ही उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की है। इसके साथ भावना पांडे ने भी कमेंट में प्यार भरी इमोजी शेयर की है। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘बहुत सी सुंदर फोटो है’। वहीं दूसरे ने कहा ‘खूबसूरत’।

जया बच्चन को शायद ही कभी बॉलीवुड पार्टियों और गेट-टुगेदर की फोटोज में देखा गया होगा, लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उनके इस खास पल को फोटो में कैद कर लिया।

गौरतलब है ‘कौन बनेगा करोड़पति-13’ के एक एपिसोड में नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि क्या वो पत्नी जया से झूठ बोलते हैं। जिसका जवाब देते हुए अमिताभ ने मुस्कुराते कहा था ‘हमारा ऐसा है कि मुझे हर दिन झूठ बोलना पड़ता है’।

दूसरी तरफ ‘केबीसी-13’ के एक एपिसोड में अमिताभ ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक स्पेशल एपिसोड में जया बच्चन के सौदेबाजी के शौक के बारे में पूछा गया था, जिसका जवाब अमिताभ ने बड़े शानदार अंदाज में दिया था। उन्होंने कहा था ‘कौनसी ऐसी महिला है जो सौदेबाजी नहीं करती है’।