Shubh Mangal Zyada Saavdhan v/s Bhoot: इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं दो बड़ी फिल्में- आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और विक्की कौशल की Bhoot, इन दोनों ही फिल्मों का दर्शक काफी इंतजार कर रहे थे। खास बात ये है कि दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं। लेकिन अगर आपका मन एंजॉयमेंट का है जिसमें आपको प्यार तकरार-मस्ती मजाक चाहिए औऱ साथ में चाहिए कुछ डिफरेंट मसालेदार स्टोरी तो आप आयुष्मान की शुभ मंगल ज्यादा सावधान की तरफ जा सकते हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता हैं। ये फिल्म होमोसेक्शुएलिटी टॉपिक पर आधारित है। आज से पहले ऐसी फिल्म पर्दे पर नहीं आई है ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म इस वक्त काफी चर्चा में है।
वहीं अगर आपको हॉन्टेड फिल्मों को देखने का चस्का है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है विक्की कौशल की भूत। Bhoot: The Haunted Ship में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर हैं। फिल्म हॉन्ट तो करेगी ही, साथ ही क्रिएट करेगी जबरदस्त सस्पेंस।
Shubh Mangal Zyada Saavdhan ट्रेलर के मुताबिक– कार्तिक (Ayushmaan Khurrana) गे है वहीं वह अमन से प्यार करता है। अमन भी कार्तिक को दिल ही दिल में चाहता है। वह अपने परिवार को भी अपने और कार्तिक के बार में सब सच बता देता है। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है क्योंकि अमन की शादी तय कर दी जाती है एक लड़की के साथ। कार्तिक अपने प्यार को जीतने के लिए हर कोशिश करता है और आखिरकार अमन को मना लेता है लेकिन अब ये दोनों मिलकर अमन के परिवार को कैसे मनाएंगे ये देखना काफी इंट्रस्टिंग है।
Bhoot ट्रेलर के मुताबिक– ये कहानी है एक ऐसे शिप की जो कि कई सालों से पड़ा है। अचानक ये शिप समंदर में मिलता है, जिसे देख कर सब चौक जाते हैं। शिप में कोई इंसान नहीं है यह हैरान कर देता है। इसके बाद शुरू होता है डर का गेम। शिप को देखने के लिए एक ऑफिसर आता है। ऑफिस कोई औऱ नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं। विक्की इस शिप में घूमते हैं और जांच पड़ताल करते हैं। बाद में उन्हें अहसास होता है कि इस शिप में उनके अलावा कोई और भी है। इस बीच शिप में कई अजीब अजीब हरकतें और बदलाव भी होते हैं। कोई साया विक्की के पीछे घूमता नजर आता है। अचानक वह चुड़ैल का रूप धारण कर लेती है। कौन है वह चुड़ैल उसके साथ वह बच्ची कौन है? ट्रेलर काफी रोमांच पैदा कर देने वाला है। ट्रेलर देखते समय अहसास होता है कि जैसे यह सब खुद के साथ बीत रहा होगा।