टीवी एक्ट्रेस, बिजनेस वुमन और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकीं श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट थीं। हाल ही में श्रुतिका पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा में शामिल हुई थीं।
इस दौरान श्रुतिका ने बताया कि कोविड वैक्सीन लेने के बाद उन्हें हार्ट अटैक जैसे सिम्टम्प्स हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि वैक्सिनेशन के अगले दिन वो बेहोश हो गई थीं, उनका बीपी 40 तक गिर गया था।
श्रुतिका ने कहा,
”5-6 साल पहले जब मैं 30 साल की थी, 30 साल में कोई मरना नहीं चाहता है ना।
कोविड में क्या हुआ, वो वैक्सीनेशन आया था ना, तब मैंने भी वैक्सीनेशन लिया था एक,
जब उस नाइट आप यकीन नहीं करोगे, मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी, वो सफरिंग कम थी। मैंने वर्स्ट सफरिंग एक्सपीरियंस किया पूरी रात। अर्जुन (श्रुतिका के पति) ही मेरे साथ था।”
श्रुतिका ने कहा,
”इनफैक्ट इतना मैंने सफर किया, कि अर्जुन मेरी हर आधे घंटे में सांस चेक कर रहा था, कि सब ठीक है, अगले दिन सुबह मैं उठी, यहां से वहां जाते ही मैं कोलैप्स हो गई। मेरा बीपी 40 था, वो बेहोशी थी। फिर मुझे पता ही नहीं है, सब मेरे आजू बाजू रो रहे हैं।
सब मुझे उठाने की कोशिश कर रहे हैं, मैं खुद अपने आपसे ओम नम: शिवाय बोल रही हूं। मैं हमेशा बोलती हूं। फिर मैं उठी किसी तरह से।”
‘हेरा फेरी 3’ के लिए अचानक क्यों मान गए परेश रावल? कोर्ट केस के बाद ऐसे हुई बाबू भैया की वापसी
श्रुतिका ने आगे कहा,
”उसके ठीक 48 घंटे बाद मेरी बॉडी वीक है, तो अर्जुन कहते हैं कि चलो मूवी देखते हैं। तो हम किंग कॉन्ग देख रहे थे तो उसका साउंड आता है धप धप धप धप, मुझे एक्सट्रीम
पल्पिटेशन होने लगा। जब तक मैं अर्जुन को बोल रही हूं कि मुझे पल्पटेशन हो रहा है। ये पूरा खींचकर इस तरफ जा रहा है (होंठ की तरफ इशारा करती हैं)। मेरा लेफ्ट हैंड ऊपर ही नहीं उठ रहा है। ये हार्ट अटैक का परफेक्ट सिम्प्टम था।”