चेन्नई। जानीमानी अभिनेत्री और अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने तामिल फिल्मों में वापसी कर ली है।
श्रुति करीब दो साल से तामिल फिल्मोद्योग से दूर रहीं लेकिन उन्हें एक बार फिर से आगामी फिल्म ‘पूजै’ के जरिए तमिल फिल्मों में काम करने का मौका मिला गया है।
आपको बता दें कि श्रुति 2012 में आई तमिल फिल्म ‘3’ और ‘7एएम अरिवू’ में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं लेकिन इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं किया था।
श्रुति ने कहा कि मुझे फिल्म ‘पूजै’ में काम बहुत ही करके मजा आया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खास बात मेरे लिए यह कि इस फिल्म के जरिए मैं तमिल फिल्मोद्योग में वापसी कर रही हूं।
श्रुति ने फिल्म जगत में दोबारा नायिका बनाने के लिए इस फिल्म के निर्देशक विशाल को धन्यवाद कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक बहु-सांस्कृतिक परिवार से हूं और भारतीय सिनेमा से ताल्लुक रखती हूं इसलिए मुझे सभी भाषाओं में फिल्में करने से कोई परहेज नहीं है और मैं खुद को सिर्फ एक फिल्मोद्योग से बांधकर नहीं रखना चाहती।
