Shruti Haasan Breakup: अभिनेत्री श्रुति हसन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। श्रुति को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उनका इटैलियन बॉयफ्रेंड माइकल कार्लोस संग रिश्ता टूट गया है। माइकल ने खुद इमोशनल पोस्ट लिख श्रुति के साथ ब्रेकअप होने की बात को स्वीकार किया है। जबकि माइकल और श्रुति को लेकर बीते दिनों खबरें आई थीं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

माइकल कार्लोस ने एक ट्वीट में लिखा- ‘भगवान को शायद स्वीकार नहीं है इसलिए हमें अलग होना पड़ रहा है। लेकिन यह यंग लेडी हमेशा मेरी अच्छी दोस्ती रहेगी।’ माइकल की इस पोस्ट से फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त रहने का फैसला लिया है। हालांकि शादी की खबरों के बाद अचानक ब्रेकअप से फैन्स हैरान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है।

https://www.instagram.com/p/Bws8P5gnqPh/

माइकल के पोस्ट पर श्रुति हासन की बेस्ट फ्रेंड सत्यालक्ष्मी ने भी कमेंट किया है। सत्यालक्ष्मी ने लिखा- ‘तुम हमेशा मेरे अच्छे भाई रहोगे। ढेर सारा प्यार और भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें। मां की ओर से भी ढेर सारा प्यार।’ बता दें कि माइकल और श्रुति बीते 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कई मौकों पर दोनों को एक-दूसरे के साथ भी स्पॉट किया जाता रहा है। कहा जाता है कि श्रुति और माइकल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी। करियर की बात करें तो माइकल एक ब्रिटिश थियेटर आर्टिस्ट हैं। वह लंदन बेस्ड थियेटर ग्रुप ‘डीप डाइविंग मैन’ से जुड़े हुए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)