बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने तमाम बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। श्रुति का आज बर्थडे हैं और इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें। श्रुति के पिता कमल हासन एक मशहूर एक्टर, निर्देशक और प्रोड्यूसर हैं। श्रुति जितनी अच्छी अभिनेता हैं उनकी ही मधुर गायिका भी हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से म्यूजिक सीखा था। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि एक्टिंग से पहले श्रुति की दिलचस्पी गायकी में जागी थी।

वह महज 6 साल की ही थीं जब उन्होंने गायकी करना शुरू कर दिया था। श्रुति ने अपना पहला गाना अपने पिता की ही फिल्म तेवर मगन में गाया था। श्रुति के पिता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चाची 420’ में भी नन्ही श्रुति की आवाज का इस्तेमाल किया गया था। अब जाहिर है कि आप सोच रहे होंगे कि यदि श्रुति का सिंगिंग करियर शुरु हो गया था और कैलिफोर्निया से पढ़ाई करके आने के बाद वह अच्छा कर रही थीं तो उन्हें एक्टिंग में कदम रखने की क्या सूझी?

तो आपको बता दें कि अपने पिता द्वारा निर्देशित एक फिल्म में श्रुति को कैमियो रोल करने का मौका मिला था। इसके बाद श्रुति के भीतर एक्टिंग करने की ललक जाग गई। जहां तक उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का सवाल है तो बता दें कि इमरान खान के साथ आई फिल्म ‘लक’ श्रुति हासन की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई लेकिन कॉलीवुड में श्रुति आज भी एक लीडिंग स्टार है।

https://www.jansatta.com/entertainment/