Happy Birthday Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े का 27 जनवरी को 48वां जन्मदिन है। वह न केवल बॉलीवुड बल्कि मराठी सिनेमा में भी बड़ा नाम है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘इकबाल’ से की थी और इस फिल्म के लिए उनकी शादी तक दांव पर लग गई थी।

फिल्म में श्रेयस को ऐसा लड़का दिखाया था, जो न बोल सकता और न ही ठीक से सुन पाता और बावजूद इसके वो क्रिकेटर बनना चाहता है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। फिल्म की रिलीज से ठीक छह महीने पहले श्रेयस ने दीपती तलपड़े से शादी की थी, लेकिन उन्हें इस बात को छिपाकर रखना पड़ा।

कुछ सालों पहले अपने एक इंटरव्यू में श्रेयस ने हताया था कि उनकी शादी की बात से फिल्म के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर काफी दुखी थे। एक्टर का प्लान इकबाल के लिए केवल तीन दिनों में शूटिंग शुरू करने की थी, जब उन्होंने निर्देशक से संपर्क किया और 31 दिसंबर को एक दिन की छुट्टी का अनुरोध किया।

श्रेयस को तीन दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन उन्हें 31 दिसंबर को एक दिन की छुट्टी चाहिए थी। लेकिन जब ये बात उन्होंने डायरेक्टर से कही तो उन्होंने शादी कैंसिल करने को कहा। वह नहीं चाहते थे कि इसका असर फिल्म में उनके किरदार पर पड़े। क्योंकि वह एक युवा लड़के का किरदार कर रहे थे।

इस बारे में बताते हुए श्रेयस ने कहा,”यहां मैं एक मिडल क्लास लड़का था, जिसकी शादी के कार्ड जा चुके थे और उसे इसे रद्द करने के लिए कहा जा रहा था। मुझे नहीं पता था कि क्या करूं। यह बहुत समझाने और आश्वासन देने के बाद हुआ कि मैं शादी को छिपा कर रखूंगा।”