बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ के साथ डेब्यू किया था। इस मूवी के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया। हाल ही में उनकी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई, जिसने कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाए और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब श्रद्धा के फैंस उनकी अगली मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने स्क्रीन इवेंट में बताया है कि कैसे पिछले कुछ सालों से उनका मूवी चुनने का पैटर्न बदल गया है।

नंबर से ज्यादा श्रद्धा को चाहिए क्वालिटी

मुंबई में हुए स्क्रीन मैगज़ीन के ग्रैंड लॉन्च इवेंट पर श्रद्धा कपूर ने शेयर किया कि फिल्मों के मामले में नंबर से ज्यादा उसकी क्वालिटी पर जोर देती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अब वह अपने करियर के उस स्टेज में हैं, जहां वह प्रभावशाली भूमिकाएं तलाश रही हैं, जो दर्शकों को पसंद आए।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बहुत ईमानदारी से मेरा मानना ​​है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। मैं निश्चित रूप से महसूस करना चाहती हूं, जब मैं किसी फिल्म में काम करने जा रही हूं, तो एक स्टार के रूप में मेरे लिए कुछ एक्साइटिंग होने वाला है। कुछ दिलचस्प होने वाला है, एक ऐसी कहानी जिसमें दर्शकों तक संदेश पहुंचाया जाएगा।

स्टार के तौर पर संतुष्ट महसूस करूं

श्रद्धा कपूर ने अपनी बात को रखते हुए आगे कहा कि अब वह ऐसी फिल्मों की तलाश में हैं, जिनमें मात्रा से ज्यादा सार हो। एक समय था जब मैं लगातार फिल्में कर रही थी, अब यह उल्टा हो गया है। यह तीन साल में एक फिल्म की तरह है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘बागी 3’ के साथ ऐसा हुआ और यह ठीक है।

अब मुझे इसमें अपना आराम मिल गया है। मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, जहां मैं एक अभिनेता के तौर पर संतुष्ट महसूस करूं और जहां मैं खुद को एक अभिनेता के तौर पर भी आगे बढ़ा सकूं। मैं निश्चित रूप से पहले से कुछ अलग करना चाहती हूं।

नहीं हुई है अगली मूवी की घोषणा

हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास फिल्मों की लाइनअप है, मेरी अगली मूवी की अभी घोषणा भी नहीं हुई है और यह ठीक भी है,  क्योंकि किसी को भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत कुछ करना होता है। इसमें महीनों का समय, बहुत सारा काम और बहुत तैयारी लगती है।