Shraddha Kapoor: सायना नेहवाल पर बायोपिक बनने जा रही है। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म में सायना का किरदार निभाती नजर आएंगी। इतना ही नहीं श्रद्धा ने सायना का किरदार निभाने के लिए बेडमिंटन प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर सायना और श्रद्धा की ट्रेनिंग टाइम की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं। इतनी मेहनत करने के बाद श्रद्धा कपूर अब ये फिल्म नहीं कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने श्रद्धा कपूर को इस बायोपिक में रिप्लेस कर दिया है। मुंबई मिरर रिपोर्ट के मुताबिक, महीनों की ट्रेनिंग लेने के बाद श्रद्धा कपूर ने इस प्रोजेक्ट से पैर पीछे खींच लिए हैं। दरअसल, श्रद्धा की शूटिंग डेट्स सायना नेहवाल बायोपिक शूटिंग डेट्स से मैच नहीं खा रही थीं। तालमेल न बनने पर श्रद्धा को इस फिल्म से बैकआउट करना पड़ा।
भूषण कुमार ने बताया-‘सायना बायोपिक को हम 2020 से पहले रैप करना चाहते थे। ऐसे में हमने सांझा फैसला लिया। हम आभारी हैं परिणीति के जो उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा। सायना ने हर एक भारतीय को गौरव प्रदान किया है। पूरा देश उन पर गर्व करता है। ऐसे में हम उनकी इस स्टोरी को दर्शकों के सामने लाने में ज्यादा समय नहीं लेना चाहते।’
परिणीति के मुताबिक-‘यह मेरी पर्सनालिटी का हिस्सा रहा है। लेकिन एक एक्ट्रेस होने के नाते मैंने इसे ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया। इस मौके को हासिल करके मैं बहुत खुश हूं। मैं सायना जैसी पावरफुल गर्ल पर्सनालिटी का किरदार निभाने में गर्व करती हूं। मैं इस हार्ड वर्क के लिए तैयार हूं।’