स्क्रीन मैगजीन का लॉन्च हो चुका है और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इसके पहले डिजिटल कवर पर नजर आ रही है। 18 अक्टूबर को मुंबई में मैगजीन का ग्रैंड लॉन्च हुआ, जिसमे श्रद्धा कपूर ने अपने काम, अपने परिवार और रिलेशनशिप को लेकर ढेर सारी बातें की। वो फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में नजर आई थीं, लेकिन रियल लाइफ में श्रद्धा कभी भी हाफ गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहतीं। इसके साथ ही ‘आशिकी 2’ में जैसे उनके लवर को दिखाया था, वैसे पार्टनर से भी तौबा किया।
स्क्रीन लॉन्च इवेंट में उनसे पूछा गया कि अगर सच में उन्हें ‘आशिकी 2’ के राहुल जयकर जैसे इंसान के साथ डील करना पड़े तो वो क्या करेंगी। इस पर श्रद्धा ने कहा, “आशिकी में राहुल जयकर मेरे किरदार की सक्सेस से घबराया नहीं था, लेकिन उसकी शराब की लत ने उसे बर्बाद कर दिया था। लेकिन अगर रियल लाइफ में मेरे पास ऐसा कैरेक्टर होता तो मैं अपनी लाइफ में दूसरे डायरेक्शन में भाग जाती। मैं कहती एग्जिट किधर है? भागो।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अपने किरदार रिया सोमानी की तरह ही कमिटमेंट इश्यू फेस करती हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से ‘जीवन में फेयरीटेल रोमांस चाहती हूं’, मेरे लिए हाफ गर्लफ्रेंड जैसा कुछ नहीं है!”
बता दें कि ‘स्त्री 2’ से पहले श्रद्धा कपूर रणबीर कपूर के साथ रॉम-कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आई थीं। फिल्म में श्रद्धा का किरदार अपने पार्टनर की ज्वाइंट फैमिली के साथ रहने से बचने की कोशिश करता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह असल जिंदगी में भी ऐसी ही हैं, तो उन्होंने कहा, “यह ट्रिकी है, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं और मुझे यह पसंद है। आपके परिवार के सदस्यों के आसपास होने की एनर्जी, घर पर लगातार पार्टी होती रहती है, इसलिए मुझे नहीं पता कि इसका जवाब कैसे दूं। लेकिन, मेरे पास शेयर करने के लिए एक बहुत दिलचस्प किस्सा है।”
“हमारे घर पर एक सिस्टम है, जब भी किसी को एक दूसरे से स्पेस चाहिए होता है, हमने एक DND (Do Not Disturb) पेपर बनाया हुआ है, जिसे हम अपने कमरे के बाहर लगा देते हैं। तो, इस DND का रूल ये है कि आप सिर्फ दरवाजा नॉक कर सकते हैं और अगर इमरजेंसी है तो दरवाजे को जोर से पीट सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आपको साइन के हटने का इंतजार करना होगा।”