Shraddha Arya Announces Pregnancy : छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने आज 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर दी है। बता दें कि एक्ट्रेस शादी के तीन साल बाद पति राहुल नागल संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। ऐसे में यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।
श्रद्धा ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समुद्र किनारे अपनी पति राहुल के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो उन्होंने मिरर के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें श्रद्धा का बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही मिरर के पास वहां पर प्रेग्नेंसी किट रखी हुई है, जो पॉजिटिव है।
सिर्फ इतना ही नहीं, वहां पर सोनोग्राफी की तस्वीर भी रखी हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हम एक छोटे चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।
फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें जमकर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। कनिका मान ने लिखा कि वाह, आप दोनों को बधाई। ‘कुंडली भाग्य’ में श्रद्धा की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने लिखा कि माशाल्लाह माशाल्लाह।
इसके अलावा युविका चौधरी, निशा रावल समेत कई स्टार्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है। सेलेब्स के अलावा एक्ट्रेस के फैंस भी वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
बेबी बंप छुपाते हुए आई थीं नजर
बता दें कि हाल ही में श्रद्धा, एकता कपूर के गणपति सेलिब्रेशन में पहुंची थीं। वहां एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर की साड़ी में दिखाई दी थीं। हालांकि, एक्ट्रेस अपने पल्लू से बेबी बंप को छुपाते हुए नजर आई थीं।
2021 में हुई थी एक्ट्रेस की शादी
श्रद्धा आर्य और राहुल नागल ने साल 2021 में शादी की थी। जहां श्रद्धा एक्ट्रेस हैं, वहीं राहुल नेवी अफसर हैं। दोनों ने धूमधाम से शादी की थी, उनकी शादी की वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।