बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बेहद कम समय में बड़ा नाम और लाखों फैंस कमाए हैं। इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के बावजूद कार्तिक काफी जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘भूल भुलैया-2’ शामिल हैं। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक कमाए।

हाल ही में फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में कार्तिक से पूछा गया कि इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक होने के बावजूद वो अपने फैंस के साथ खुद को कैसे जोड़कर रखते हैं। इतनी महंगी गाड़ियां और प्राइवेट जेट खरीदने का सपना रखने के साथ वो कैसे फैंस के साथ लॉयल रह पाते हैं। इसपर एक्टर ने जवाब दिया,”मैं अभी भी इकोनॉमी क्लास में सफर करता हूं … मेरे कई सपने हैं, मेरे पास मेरी ड्रीम कार थी और मुझे एक लेम्बोर्गिनी चाहिए थी और मुझे भी मिल गई। मैं एक एक्टर बनना चाहता था और बन गया। अब मेरे सपने और बड़े हो रहे हैं।”

प्राइवेट जेट भी जरूरी

इसके बाद उनसे सवाल किया गया कि क्या वो अब भी प्राइवेट जेट लेना चाहते हैं? इसपर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा,”प्राइवेट जेट भी आना चाहिए। मैं और सफल होना चाहता हूं और सूपर सक्सेस पाना चाहता हूं। लेकिन एक बात ये भी है कि मेरे खाने की पसंद हमेशा एक ही रहती है। अगर मैं मॉम और डैड के साथ ग्वालियर के एक होटल में जाता हूं तो हम वहीं अपनी पसंद का खाना ऑडर करते हैं। हम पनीर और नान ही खाते हैं और ये कभी नहीं बदलने वाला।”

प्राइवेट जेट का सपना देखते हैं कार्तिक आर्यन</strong>
मैं ग्वालियर से आता हूं और इसके लिए मुझे बताने की जरूरत नहीं हैं। मैं अब भी वैसे ही बात करता हूं जैसे पहले किया करता था।” जब उनसे कहा गया कि अगर वो वास्तव में एक निजी जेट खरीदते हैं तो ये एक बड़ा मुद्दा बन सकता है, इसपर कार्तिक ने कहा,”सपने देखना भी छोड़ दूंगा क्या?”

आपको बता दें कि एक बार कार्तिक आर्यन ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले 60,000 रुपये में एक सैकेंड हैंड कार खरीदी थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड में सफल होने के बाद भी वो ऑटो से रेड कार्पेट पर जाया करते थे। भूल भुलैया की हिट के बाद भूषण कुमार ने उन्हें McLaren supercar गिफ्ट की थी।