फिल्ममेकर साजिद खान और अभिनेता रितेश देशमुख के जिस शो की बातें चल रही थी उसकी शूटिंग मंगलवार (12 सितंबर) से शुरू हो रही है। कल इस शो का पहला एपिसोड शूट होगा और इसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी नजर आएंगी। परिणीति ने इस शो की शूटिंग से पहले की एक तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की है। इस तस्वीर में सानिया खूबसूरत रेड ड्रेस में और परिणीति पोल्का डॉट्स वाली ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। जहां तक शो के नाम का सवाल है, तो अब तक इस बात का साफ तौर पर खुलासा नहीं हुआ है कि शो का नाम क्या होगा लेकिन खबरों के मुताबिक शो का नाम ‘यारों की बारात’ हो सकता है। इस शो को रितेश और साजिद होस्ट करेंगे। शो के इसी साल अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब है कि साजिद और रितेश बहुत अच्छे दोस्त हैं जिसके चलते शो में इन दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक शो जीटीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रितेश और साजित साथ में कोई टीवी शो होस्ट करेंगे। इससे पहले भी वे दोनों साथ में कई शो होस्ट कर चुके हैं। इक्के पे इक्का, सुपर सेल, कहने में क्या हर्ज है और अन्य। हालांकि रितेश इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार नाम का डांस शो जज भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं टैलेंटेड रितेश ने स्टार प्रवाह पर विक्ता का उत्तर नाम का मराठी शो भी होस्ट किया है।
