विवेक ओबेरॉय इस वक्त रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज के साथ विवेक ने ओटीटी पर डेब्यू किया है और इसमें उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब विवेक काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में जा रहे थे। उस वक्त जिन्होंने उन्हें फिल्म ऑफर की थी वो आज विवेक से खासा नाराज है।
डायरेक्टर संजय गुप्ता के मुताबिक जिस वक्त विवेक ओबेरॉय का करियर डूब रहा था, तब विवेक को उन्होंने फिल्म ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ में काम करने का मौका दिया। लेकिन कुछ साल बाद जब गुप्ता ने उन्हें एंथोलॉजी फिल्म ‘दस कहानियां’ में रोल ऑफर किया तो विवेक ने मना कर दिया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अभिनेता को अहसान फरामोश बताया है।
यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को लिए इंटरव्यू में संजय गुप्ता ने कहा कि जब विवेक ओबेरॉय ने ‘दस कहानियां’ करने के मना किया था तो उन्हें लगा था वह अहसान फरामोश हैं। गुप्ता ने बताया कि सभी एक्टर्स ने फिल्म के लिए हां कहा था लेकिन विवेक ही थे जिन्होंने कहा था,”मेरा करियर एक दिशा में जा रहा है,मुझे नहीं लगता कि मुझे एक एंथोलॉजी करनी चाहिए।”
गुप्ता ने कहा,”मैंने कुछ कहा तो नहीं लेकिन मैंने मन बना लिया था कि अब मैं उस आदमी से दूर ही रहूंगी। इसके बाद मैंने उनके साथ काम नहीं किया।”
डायरेक्टर की मानें तो कई साल बाद जब उन्होंने ‘शूट आउट एट वडाला’ बनाई, तब भी विवेक ने आखिरी मौके पर बैकआउट कर लिया। गुप्ता ने बताया कि दिवाली पर विवेक उनके घर आए और फिल्म की नैरेशन सुनी और फिल्म करने के लिए हां कह दिया। “वो उठा और उसने मुझे गले लगाया। उसकी आंखों में आंसू थे और उसने कहा,’मैं घर लौट आया, मैं ये फिल्म करूंगा।” फिल्ममेकर की मानें तो जब उन्होंने फिल्म का ऐलान किया तो विवेक पीछे हट गए।
