Kani kusruti: दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री कानी कुस्रुती ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। कानी के अनुसार फिल्म प्रोड्यूसर्स द्वारा सेक्सुअल डिमांड से परेशान होकर उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। कानी ने मलयालम, तेलुगू समेत दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी काम किया है। ‘मां’ नाम की शॉर्ट फिल्म से बुलंदियों तक का सफर तय करने वाली कानी कुस्रुती को इस तरह से एक्टिंग करियर छोड़ना पड़ जाएगा इस बात का अंदाजा उनके फैंस को नहीं था। कानी ने अचानक एक्टिंग छोड़ने की बात एक एंटरटेनमेंट ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए कही।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कानी ने कहा कि, ‘आए दिन फिल्म मेकर्स सेक्सुअल फेवर करने की बातें कहते हैं। रोज रोज उन लोगों से इस तरह की बातें सुनकर मैं थक गई हूं।’ कानी ने ये आरोप भी लगाए कि, ‘फिल्म निर्माताओं ने उनकी मां से भी इस बारे में संपर्क कर रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि मैं उनकी मांगों को पूरा करूं। ऐसे फिल्म मेकर्स ने मेरी मां को भी अप्रोच किया कि वो मुझे समझाएं।’ कानी ने कहा कि, ‘अब ये बातें मुझसे बाहर जाकर मेरी मां तक पहुंच रही हैं। ऐसे हालात में मेरा एक्टिंग करियर को छोड़ देना ही सही रहेगा।’
बता दें कि फिल्मों में कलाकारों से इस तरह से सेक्शुअल फेवर मांगने की ये कोई पहली घटना नहीं है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री से लगातार इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। पूरी दुनिया में इसके खिलाफ #Metoo नाम से एक मुहिम भी छिड़ी। हॉलीवुड से निकली इस मुहिम में बॉलीवुड के कलाकारों ने भी अपनी आपबीती सुनाई।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
