Nora Fatehi: अपने डांस के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं नोरा फतेही इस वक्त हर 5वीं फिल्म के गाने में जबरदस्त डांस नंबर करती दिख रही हैं। अभी कुछ वक्त पहले ही नोरा का ‘साकी साकी’ गाना आया है। नोरा इस वक्त अपने बॉलीवुड करियर में काफी सक्सेस हासिल कर रही हैं। लेकिन इस सक्सेस के पीछे उन्होंने काफी सारी नाकामियाबियां भी देखीं है तभी जाकर आज उन्हें सफलता हासिल हुई है।

मूल रूप से कनाडा की रहने वालीं नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को इंडिया में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नोरा ने कहा- बाहर से आए लोगों के लिए इंडिया में काफी मुश्किलें होती हैं, यहां लोगों को पता भी नहीं होता कि हम किन हालातों से गुजर रहे हैं। इस स्थिति में हमसे वह काफी पैसा बटोर लेते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। मुझे आज भी याद है मेरी पहली एजेंसी के बारे में। वह लोग मुझे कनाडा से यहां लेकर आए थे। बड़े ही अजीब थे वो। मुझे महसूस हो रहा था कि वह मेरे साथ ठीक बर्ताव नहीं कर रहे। इसके बाद मैंने उनसे अपने रास्ते अलग करने का सोच लिया था। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ बुरा सुलूक किया। उन्होंने सीधे तौर पर मुझे कहा कि वह अब मेरा पैसा वापस मुझे नहीं लौटाएंगे। उस रोज मैंने वो वैसे गवाए थे जो मैंने अपनी मेहनत से प्रमोशन कर कमाए थे।’

नोरा ने आगे ये भी बताया कि उनकी भाषा उस वक्त उनके लिए काफी समस्या बन गई थी। इसी वजह से वह लोग नोरा को सताने लगे थे। बता दें, नोरा फतेही इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में उन्हें ‘साकी साकी’ गाने का री-मेक वर्जन करने का मौका मिला। इससे पहले नोरा का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ भी आया था। यह गाना भी बॉलीवुड का री-मेक सॉन्ग था। यह गाना भी नोरा के फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। साकी साकी भी अब दिलबर-दिलबर के नक्शेकदमों पर चल रहा है और फैंस के बीच पॉपुलर हो चुका है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)