4 दिसंबर को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के दो दिन बाद ये जोड़ा पब्लिक में नजर आया। शोभिता और नागा चैतन्य के साथ उनके पिता नागार्जुन आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

शुक्रवार की सुबह पैपराजी ने परिवार को श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम जाते हुए स्पॉट किया। जहां नागा ने पारंपरिक सफेद पंचा पहना हुआ था, वहीं शोभिता ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। इस दौरान नागार्जुन ने साधारण कुर्ता और पायजामा पहना था। एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स को नागार्जुन की एक हरकत पसंद नहीं आ रही है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये एक आम जेस्चर है।

दरअसल शोभिता और नागा चैतन्य मंदिर में तिलक लगवा रहे हैं और नागार्जुन इस दौरान अपनी बहू यानी शोभिता के बालों को ठीक करते दिख रहे हैं। हालांकि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि तिलक ठीक से लग सके, लेकिन यूजर्स इसे लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई हुई थी, उसी वक्त नागार्जुन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर ने शोभिता को हॉट बताया था। उस वीडियो को लेकर भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

वो वीडियो साल 2018 का था, जब नागार्जुन ने ऐसा कहा था। अदिवी शेष की फिल्म Goodachari की सक्सेस मीट का इवेंट था, जिसमें नागार्जुन स्टेज पर खड़े होकर शोभिता के लिए कहा था कि ‘गुडाचारी’ में एक्ट्रेस अट्रैक्टिव लगीं और इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के लिए हॉट शब्द का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि शोभिता और नागा चैतन्य 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और कुछ साल डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। पहले कपल ने अगस्त में सगाई की थी और नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की थी।