‘द नाइट मैनेजर’ जैसी वेब सीरीज में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला (Shobhita Dhulipala) पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पहले नागा चैतन्य को डेटिंग को लेकर उनकी खूब खबरें रही हैं। फिर कपल ने सगाई करके फैंस को हैरान कर दिया था, जिसके बाद फैंस अब उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी सगाई के बाद शादी के डेट सामने नहीं आई है। लेकिन, दिवाली 2024 शोभिता धूलिपाला की बेहद ही खास रही है। उन्होंने हैदराबाद में अपने मंगेतर नागा चैतन्य और उनके परिवार के साथ दिवाली मनाई है।
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दोनों कमाल के लग रहे हैं और कपल गोल्स देते देख रहे हैं। उनकी तस्वीर को एक फोटो शेफ तेजस दात्ये ने शेयर की। उन्होंने दिवाली के मौके पर परिवार के लिए खाना बनाया था। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में शोभिता के साथ मंगेतर नागा चैतन्य, नागार्जुन, अमला अक्किनेनी और अखिल अक्किनेनी भी नजर आ रहे हैं। सगाई के बाद अक्किनेनी फैमिली के साथ शोभिता पहली बार साथ में नजर आई हैं।
होने वाली सास से हो रही शोभिता की तुलना
दिवाली के मौके पर अगर शोभिता धूलिपाला के लुक की बात की जाए तो वो झिलमिलाती बॉर्डर वाली ग्रे साड़ी में नजर आईं, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर बड़े करीने में बांध रखा था। वहीं, इस दौरान नागा चैतन्य ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ ऑलिव ग्रीन जूतों में नजर आए। शोभिता धुलिपाला के लुक की तुलना उनकी होने वाली सास अमला अक्किनेनी से हो रही है। वो हरे रंग की ड्रेस में नजर आई थीं।
साल 2024 के आखिरी में शादी के बंधन में बंध सकता है कपल
बहरहाल, अगर शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि कपल साल 2024 के आखिरी में बंध सकता है। हालांकि, शादी के डेट को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है और ना ही कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। कपल ने इससे पहले अगस्त 2024 में सगाई की थी। दोनों ने परिवार के बीच सीक्रेट रिंग सेरेमनी की थी।

गौरतलब है कि शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी। इस भविष्यवाणी में कहा गया था कि दोनों का रिश्ता दूसरी महिला की वजह से खत्म हो गया जाएगा। इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।