Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने इसी साल मई में इस बात का खुलासा किया था कि वह स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही है। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी, फिर दीपिका ने अगले महीने जून में सर्जरी करवाई, जो लगभग 14 घंटे चली। अब हाल ही में एक्ट्रेस के पति अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपनी वाइफ का हेल्थ अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उस सर्जरी के बाद दीपिका की हेल्थ पर क्या साइड इफेक्ट हुए हैं। साथ ही यह बताया कि एक्ट्रेस ने टारगेटेड थेरेपी भी शुरू कर दी है।

दीपिका कक्कड़ को हुई ये दिक्कत

लेटेस्ट व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने सबसे पहले अपने बेटे रूहान के साथ बिताए मजेदार दिन की एक झलक दिखाई। इसके बाद शोएब ने फैंस को बताया कि दीपिका की टारगेटेड थेरेपी शुरू हो गई है। आज पहला दिन है और अब तक वह ठीक महसूस कर रही हैं।” फिर दीपिका ने कहा कि वह थोड़ा थका हुआ महसूस कर रही थीं, क्योंकि उन्होंने पूरा दिन रूहान के साथ बाहर बिताया था।

कांवड़ भोजपुरी नया गाना ‘हरियर चूड़िया खातिर’ मचा रहा धूम, कांवड़ यात्रा पर निकले सिंगर पवन सिंह

इसके बाद शोएब ने अगले दिन की अपडेट शेयर करते हुए कहा, “आज दवा का दूसरा दिन है। उनकी जीभ पर हल्के छाले हो गए हैं।” वहीं, दीपिका ने आगे कहा, “डॉक्टर ने हमें पहले ही छालों के प्रति आगाह कर दिया था और मुझे पानी का सेवन बढ़ाने को कहा था, इसलिए मैं ऐसा करूंगी। मुझे यकीन है कि सब ठीक हो जाएगा।”

पहले दीपिका ने कही थी ये बात

इससे पहले अपने व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया था, “सर्जरी के बाद अचानक मेरे लिए सब कुछ बदल गया है। पहले मैं एक जगह बैठ नहीं पाती थी, मैं कुछ न कुछ करती रहती थी और अब अचानक मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं है। बेशक, डॉक्टर ने मुझे एक्टिव रहने की सलाह दी है, लेकिन ऐसे दिन भी आते हैं जब मुझे लगता है कि मुझे बस आराम करना है और कुछ नहीं करना है।”

वहीं, एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि फ्यूचर के इलाज पर भी फैसला हो गया है। टारगेट थेरेपी नाम की एक दवा है, जो मैं अगले हफ्ते से शुरू करूंगी। ओरल टारगेट थेरेपी के दौरान, मुझे एक गोली लेनी होगी। मैं बस यही दुआ करती हूं कि मेरा शरीर आगे के इलाजों को भी वैसे ही सहन कर सके जैसे अब तक करता आया है। हर चीज के साइड इफेक्ट होते हैं और मुझे यकीन है कि इसके भी होंगे। बस मैं प्रार्थना कर रही हूं और अपना विश्वास बनाए रख रही हूं।

‘कुछ सच्चाई तो जरूर होगी’, अंकल अनु मलिक पर लगे MeToo आरोपों पर अमाल मलिक ने किया रिएक्ट, बोले- हमारा कोई रिश्ता नहीं