Shoaib Ibrahim Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने से पहले इसमें शामिल होने वाले कई स्टार्स के नाम सामने आए थे, जिसमें छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता शोएब इब्राहिम का नाम भी शामिल था। ये खबर सुनने के बाद एक्टर के फैंस भी काफी खुश हो गए थे। हालांकि, जब शो शुरू हुआ, तो पता चला कि शोएब शो का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में लोग निराश हो गए और सवाल करने लगे कि आखिर क्यों वह ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा नहीं बने।
अब खुद शोएब इब्राहिम ने बता दिया है कि आखिर ऐसी कौनसी बड़ी वजह थी, जिसकी वजह से वो ये शो नहीं कर पाए और उन्होंने बातों ही बातों में मेकर्स पर तंज कसते हुए आरोप भी लगाए हैं। चलिए जानते हैं एक्टर ने इस बारे में क्या कहा है।
‘बिग बॉस’ हो गया है कंटेंट बेस्ड शो
बता दें कि शोएब इब्राहिम ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल इंस्टग्राम पर फैंस के साथ एक क्वेश्चन-आंसर सेशन रखा, जिसमें फैंस ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए और एक्टर ने उनके जवाब भी दिए। इसी दौरान एक फैन ने एक्टर से पूछा कि वह ‘बिग बॉस 18’ में क्यों नहीं आए। ऐसे में शोएब ने इसका जवाब लिखकर नहीं, बल्कि एक वीडियो शेयर करके दिया।
शोएब ने कहा कि बिग बॉस 18 इसलिए नहीं किया, क्योंकि मुझे ऐसा पर्सनली लगता है, हो सकता है कि मैं गलत हूं, लेकिन बिग बॉस जो शो है, वो अब पर्सनालिटी का शो नहीं रहा। अब वो कंटेंट बेस्ड शो हो गया है। पहले यह पर्सनालिटी का शो हुआ करता था। इसके आगे उन्होंने कहा कि अब आप जितना ज्यादा कंटेंट दोगे, उतना ज्यादा दिखोगे या आपको दिखाया जाएगा या आप आगे तक जाओगे।
फ्यूचर में कर सकते हैं शो?
शोएब ने आगे कहा कि वैसे मैंने पहले भी कहा था कि मैं अभी तक खुद को राजी नहीं कर पाया हूं और अगर कभी आगे मुझे लगा कि मुझ को ये करना है और मैंने खुद को कन्वेंस कर लिया तो शायद कर भी लूं। मगर फिलहाल अभी यही कारण है। ऐसा लगता है जैसे बिग बॉस कभी किसी को बहुत ज्यादा फेवर कर रहे होते हैं या फिर किसी को बहुत ज्यादा नीचा दिखा रहे होते हैं। इसमें कुछ न कुछ ऐसा चल रहा होता है, जिसकी वजह से पर्सनालिटी नहीं दिखती, तो यही वजह है बस।
बता दें कि बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद अरफीन खान ने भी घर के अंदर के कई राज खोले हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।