शोएब इब्राहिम छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी शो में काम कर दर्शकों के बीच अपनी एक पहचान बनाई और यही वजह है कि आज उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। एक्टर ने साल 2009 में आए टीवी शो ‘रहना है तेरी पलकों की छाव में’ काम कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस शो उन्होंने करण का रोल प्ले किया। शो में उनका अभिनय तो लोगों को काफी पसंद आया, लेकिन जिस शो उन्हें पहचान दिलाई वो ‘ससुराल सिमर का’ था। इस शो में उन्होंने प्रेम का रोल प्ले किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसी शो में पहली बार उनकी मुलाकात दीपिका कक्कड़ से हुई, जहां दोनों पहले दोस्त बने, फिर प्यार हुआ और शादी कर ली। आज दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि दीपिका और शोएब शोबिज के पॉवर कपल में से एक हैं। आज 20 जून को शोएब अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं, उनकी लव स्टोरी के बारे में।
शो के सेट पर हुई दोनों की मुलाकात
टेली मसाला को दिए एक इंटरव्यू में खुद दीपिका कक्कड़ ने अपनी लव स्टोरी बताई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि हम दोनों की पहली मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी, जहां हम दोनों एक दूसरे के अपोजिट थे। वहां शोएब और मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। फिर जब शोएब ने शो छोड़ा, तब पता चला कि ये दोस्ती से कुछ ज्यादा है। हमने कभी एक दूसरे से कहा नहीं, लेकिन जब रिश्ते में वो हक आने लगा तो खुद ही समझ आ गया कि अब ये दोस्ती नहीं है। हम नेक्स्ट लेवल पर हैं।
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि शोएब ने उन्हें ‘नच बलिए’ के शो पर ही प्रपोज किया था। वहीं, शोएब ने बताया कि शो छोड़ने के बाद वह दीपिका से कभी सेट पर मिलने आते, तो कभी उनके घर। ऐसे कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। दोनों की शादी शोएब के मजहब इस्लाम के तरीके से हुई थी। दोनों ने रीती-रिवाजों को बड़े प्यार से निभाया। सिर्फ इतना ही नहीं, इनकी शादी के समय काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी।
दरअसल, उस समय यह खबर सामने आई कि दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया, क्योंकि उनके शादी के कार्ड पर दीपिका की जगह ‘फैजा’ लिखा हुआ था। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ये उनका पर्सनल मामला है। मैंने जो किया है उसे मैं बहुत खुश हूं। मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया। बता दें कि दीपिका की ये दूसरी शादी थी।
हर मुश्किल में देते हैं पत्नी का साथ
शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका को हर चीज में खुलकर सपोर्ट करते हैं और उनका साथ देते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। ऐसे में भी एक्टर अपनी बीवी का ख्याल रखते हुए दिखाई दिए।