बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जल्द ही श्लोका मेहता से सगाई करने जा रहे हैं।  श्लोका और आकाश की सगाई का कार्यक्रम 28 जून/ 30 जून  अंबानी रेजीडेंस में आयोजित किया जाएगा। सगाई का निमंत्रण कार्ड भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार बनाया गया है। जिसमें भगवान की भी तस्वीरें लगाई गई हैं। प्रत्येक निमंत्रण कार्ड को पहले ऑनलाइन भेजा जाएगा, उसके बाद सभी के घरों पर भी कार्ड को पहुंचाया जाएगा। ऑनलाइन कार्ड 1 मिनट की क्लिप है, जिसमें मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया गया है। इस हाईप्रोफाइल सगाई में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

डिजिटल कार्ड की शुरूआत आकाश और श्लोका की तस्वीर के साथ होती है। पहले श्लोका और आकाश की अलग-अलग तस्वीर नजर आती है। उसके बाद दोनों की एक साथ कोलॉज दिखाई पड़ता है। डिजिटल कार्ड में फिल्म काईपोचे का गाना बैकग्राउंड में बजता हुआ सुनाई दे रहा है। श्लोका और आकाश की सगाई का वेन्यू मुंबई में बने आलीशान एंटीलिया में होगा। डिजिटल कार्ड पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं और आकाश और श्लोका को भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है।

बता दें कि बीते 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी का आयोजन किया गया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आकाश और श्लोका ने फोटोशूट भी कराया था। दोनों की तारीख के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स के अनुसार, आकाश और श्लोका इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं। मेहता और अंबानी परिवार पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/